प्रयागराज के प्रमुख देवी मंदिरों की सुरक्षा पर नजर रख रहे सीसीटीवी, गर्भगृह में भी फोर्स तैनात

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज (www.arya-tv.com) शारदीय नवरात्र को लेकर देवी मंदिरों की सुरक्षा पर विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है। नवरात्र पर प्रयागराज शहर के प्रमुख देवी मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी के जरिए संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। मंदिरों के गर्भगृह से लेकर बाहर तक पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। ऐसा इसलिए कि श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह की घटना न हो सके। साथ ही परेशानी होने पर तत्काल मदद मुहैय्या कराई जा सके। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों पर कोविड गाइडलाइन का पालन कराने पर भी जोर है।

इन मंदिरों की खास सुरक्षा की जा रही है

प्रयागराज शहर में ललिता देवी, कल्याणी देवी, अलोपशंकरी प्रमुख मंदिर है। इन देवी मंदिरों की दूर-दूर तक प्रसिद्धि है। यहां वैसे तो वर्ष भर श्रद्धालुओं की भीड़ पूजन, अर्चन और मां के दर्शन को जुटती है। वहीं नवरात्र पर्व पर अपार जनसमुदाय यहां उमड़ता है। इस बार भी शारदीय नवरात्र शुरू होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ बढऩे लगी है। इसको देखते हुए मंदिर में सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदिर के भीतर और परिसर में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे निगरानी की जा रही है। साथ ही मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते में बैरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है।

एसपी सिटी बोले- संदिग्‍ध लोगों पर सीसीटीवी कैमरे रख रहे नजर

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि मंदिरों में सुरक्षा के दृष्टिगत पुरुष व महिला पुलिकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। सीसीटीवी कैमरे से भी संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी।