कोटेदार भूल गया इंसानियत, ग्रामीण परेशान

Lucknow

अशोक कुमार ब्यूरो चीफ

हरदोई। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन चल रहा है। जनपद में इस समय हर इंसान इंसानियत दिखाकर गरीब और असहायों की मदद करने के लिए आगे खड़ा हो रहा है वही दूसरी ओर बाबन ब्लाक के ग्राम सभा तेरिया का मामला सामने आया है जहाँ पर कोटरदार ने इंसानियत को दर किनारें करते हुए ग्रामीणों का अंगूठा लगवाकर राशन देंने से मना कर दिया जिसके बाद जब सर से पानी ऊपर चढ़ गया तब राशन लेने गई महिलाओं ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए बावन ब्लॉक जगदीशपुर के चौराहे को जाम कर दिया।

आपको बताते चले कि ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि बावन ब्लॉक गावँ तेरिया के मनोज कठरिया कोटेदार लगभग 2 महीने से अंगूठा लगवा लेता है मगर राशन देने से मना कर देता है। जिससे इस लॉक डाउन के चलते लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुचकर मामले को शांत किया और कोटेदार पर जाँच करके कार्यवाही करने की बात कही।