वर्ल्ड कप के बाद भारत का पहला मैच आज:न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में पहला टी-20

# ## Game

(www.arya-tv.com) ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम शुक्रवार को अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैच में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल हारने वाली टीमें आमने-सामने होंगी। 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा।

भारतीय सिलेक्टर्स ने इस दौरे में युवाओं पर दांव खेला है। टीम की कमान हार्दिक पंड्या के पास है। उनके सामने न्यूजीलैंड को उसके घर में हराने की चुनौती होगी। पिछली बार उन्हें आयरलैंड दौरे में टीम का कप्तान बनाया गया था। जहां से वे जीत कर लौटे थे। इस बार सामना केन विलियम्सन की कप्तानी वाली टीम से है।

आगे हम जानेंगे कि इस मुकाबले की पिच कैसी होगी, मौसम का हाल क्या रहेगा और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 क्या हो सकती है। इसके अलावा हम यह भी जानेंगे कि भारत के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव कौन-सा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

सबसे पहले वेदर अपडेट
वेलिंगटन में शुक्रवार को बारिश के आसार हैं। हालांकि, मैच की टाइमिंग के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है। ठंड काफी होगी, लिहाजा भारतीय खिलाड़ियों को कुछ परेशानी हो सकती है।

अब जानते हैं पिच का मिजाज
वेलिंगटन में करीब 20 महीने के बाद कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। पहले बैटिंग करते हुए यहां औसत स्कोर 162 रन है। वैसे यहां पहली पारी का सबसे बड़ा स्कोर 219/6 है। यह टोटल न्यूजीलैंड ने 2019 में भारत के खिलाफ ही बनाया था। यहां का सबसे कम स्कोर 105 रन है। पाकिस्तान की टीम 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टोटल पर ऑलआउट हुई थी।

 टॉस बनेगा बॉस
यहां अब तक 15 मैच खेले गए हैं। इनमें से 6 में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है और 8 में बाद में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है। एक मुकाबला टाई रहा है। यानी टॉस का इस ग्राउंड पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ता है। यहां हुए आखिरी 5 इंटरनेशनल टी-20 में 3 में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है और 1 में बाद में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली। एक मुकाबला टाई रहा है।

सूर्यकुमार यादव तोड़ सकते हैं रिजवान का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव के पास किसी भी एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने का मौका है। अभी यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम है।