ज्ञानवापी में चांदी के चौकी पर विराजेंगे महादेव! इन भक्तों ने दिया दान, कही ये बात

# ## Varanasi Zone

(www.Arya Tv .Com)  वाराणसी : ज्ञानवापी में पूजा शुरू होने के बाद अब भक्त भी दिल खोलकर दान देने लगे है. घंटा और पूजा से जुड़े सामानों के बाद अब बनारस के व्यापारियों ने चांदी का सिंहासन भी महादेव को दान में दिया है. रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन ने शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 पर पहुंच यह चांदी का सिंहासन व्यास परिवार को सौंपा है. बताते चलें कि यह सिंहासन सवा किलो चांदी से तैयार हुआ है.

रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने बताया कि सभी उद्यमियों के सहयोग से चांदी के इस सिंहासन को बनवाया गया है जिसे आज सभी व्यापारी बंधुओ ने इसे व्यास परिवार को सौंपा है. ताकि तहखाने में वहां विराजे देव विग्रह इस चांदी के सिंहासन पर विराजमान हो सके. इसके लिए बाकी की कानूनी प्रकिया उनकी ओर से की जाएगी. बताते चलें कि चांदी के इस सिंहासन पर स्वास्तिक के निशान के साथ खूबसूरत डिजाइन बनाया गया है.

रैली निकालकर पहुंचे काशी विश्वनाथ धाम
व्यापारी बन्धु वाराणसी के मैदागिन से क्षेत्र से पदयात्रा कर हर हर महादेव के जयघोष के बीच ज्ञानवापी पहुंचे और वहां व्यास तहखाने में दर्शन किया. बता दें कि 31 जनवरी की मध्य रात्रि में वहां पूजा शुरू हुई थी जिसके बाद अगले दिन से वहां भक्तों की भीड़ लगने लगी. आकंडो के मुताबिक, अब तक ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में 6 लाख से ज्यादा लोगों ने दर्शन किया है.