‘मैं किसी काम का नहीं’, ग्रेटर नोएडा की बड़ी यूनिवर्सिटी में छात्र ने किया सुसाइड, लिखा भावुक करने वाला नोट

# ## National

ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी के बीटेक छात्र शिवम (24 वर्ष) ने स्वतंत्रता दिवस की रात नॉलेज पार्क स्थित हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर थाना नॉलेज पार्क पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फॉरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, जहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.

शिवम ने अपने अंतिम पत्र में लिखा जब आप यह पढ़ रहे होंगे, मैं मृत हो चुका होऊंगा. मेरी मौत का निर्णय मेरा है, इसमें किसी का हाथ नहीं है. यह दुनिया मेरे लिए नहीं है, मैं किसी काम का नहीं हूं. मेरी मृत्यु के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए. मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्होंने मुझे प्यार किया. मां-बाबा, सॉरी… मैं आपकी मदद नहीं कर पाया. तनाव और दबाव अब और सहन नहीं कर पा रहा था. लोग डरें नहीं, मेरी मौत के बाद मैं किसी को नुकसान नहीं पहुंचाऊंगा.

परिजनों ने लगाया विश्वविद्यालय पर लापरवाही का आरोप

सुसाइड नोट मिलने के बाद मृतक छात्र के परिजन आहत हैं. पिता ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी केवल फीस वसूलने में लगी रही, जबकि उनकी जिम्मेदारी थी कि छात्र की उपस्थिति और पढ़ाई की जानकारी घरवालों को देते. परिजनों का कहना है कि शिवम कई महीनों तक कक्षाओं में नहीं गया, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इस बारे में कभी अभिभावकों को सूचित नहीं किया. इसके बावजूद उनसे लगातार सेमेस्टर फीस वसूली जाती रही. परिवार का आरोप है कि यह विश्वविद्यालय की गंभीर लापरवाही है. वहीं इस मामले में जब शारदा विश्वविद्यालय के अधिकारियों से बात करनी चाही तो फोन नहीं उठाया.

बीडीएसकी छात्रा ने भी की आत्महत्या

वहीं शारदा विश्वविद्यालय में एक माह के अंदर दो छात्रों ने का सुसाइड का मामला सामने आया है. आखिर शारदा विश्वविद्यालय में छात्र क्यों प्रेशर में आकर के आत्महत्या कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले एक बीडीएस की छात्रा ने भी शारदा विश्वविद्यालय के हॉस्टल में आत्महत्या कर ली थी. उसने सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें उसने आरोपी शारदा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर लगाया था. वहीं नॉलेज पार्क क्षेत्र में एक महीने के अंदर तीन छात्र छात्रा अभी तक आत्महत्या कर चुके हैं.

छात्र की मौत से सदमे में परिवार और साथी छात्र

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि निजी अस्पताल से सूचना मिली थी कि शारदा यूनिवर्सिटी के एक हॉस्टल में छात्र ने फांसी लगाई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पंचनामा भरा. इस मामले में जांच जारी है और सुसाइड नोट की सामग्री को भी गंभीरता से देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है, वहीं छात्र की मौत से परिवार और साथी छात्र गहरे सदमे में हैं. मृतक छात्र के परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है. शिकायत के आधार पर मामले की जाँच की जाएगी. इस मामले में हर पहलुओं से जाँच की जा रही है