लखनऊ। इस लॉकडाउन में आज पूरा हिन्दुस्तान अपने घर में कैद है और कुछ ऐसे भी लोग है जो आगे आकर गरीब लोगों की मदद कर रहे है। जरूरत मन्दो को राशन मुहैया करा रहे है। इस लंबे लाॅकडाउन ने गरीब लोगों की कमर तौड़ दी है, ऐसे लोग एक एक निवाले को मोहताज हो रहो है।
आदरणीय श्री आशुतोष टण्डन “गोपाल” लखनऊ पूर्वी विधायक एवं नगर विकास मंत्री, चेतन सिंह बिष्ट मंडल प्रभारी, कृष्ण प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष के सहयोग से अनुपम सिंह भंडारी अनुपम भैया (भाजपा नेता, समाजसेवी, खुर्रम नगर-अध्यक्ष एवं युवा संयोजक पर्वतीय महापरिषद) तथा पान सिंह भंडारी संरक्षक पर्वतीय परिषद द्वारा क्षेत्र के लोगों को राशन सामग्री का आज वितरण किया गया, अनुपम सिंह द्वारा जो कि शौर्य फाउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं।
उनके तथा उनके कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा विगत 50 दिनों से लाकडाउन के दौरान लखनऊ में राशन सामग्री, मास्क हैंड सैनिटाइजर, फल, जरूरी दवाइयां जरूरतमंदों को वितरण किया जा रहा है, तथा कई जरूरतमंद व्यक्तियों को उनके गंतव्य स्थान पहुंचाने के लिए उन्हें आर्थिक सहायता भी की , तथा कई लोगों को इस संकट की घड़ी में भी अस्पताल में उनके द्वारा खून की मदद भी की गई, जिसके लिए सभी क्षेत्र के लोग अनुपम सिंह भंडारी (अनुपम भैया) द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं जिन्होंने वैश्विक महामारी के दौरान आगे बढ़कर लोगों की मदद की है।