गोविंदा का करियर बर्बाद कर रहे इंडस्ट्री के चार लोग, सुनीता ने गिना दिए नाम

# ## Fashion/ Entertainment

बॉलीवुड में कॉमेडी और मास एंटरटेनर के बेताज बादशाह रहे गोविंदा पिछले कई सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं. 90 के दशक में अभिनेता ने कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में देकर बॉलीवुड पर राज किया था ,फिर उनके करियर में गिरावट आती चली गई. एक्टर 2019 में आई ‘रंगीला राजा’ के फ्लॉप होने के बाद से बड़े पर्दे से गायब हैं. वहीं हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री के चार लोगों पर गोविंदा का करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है.

17 साल से इंडस्ट्री में क्यों एक्टिव नहीं हैं गोविंदा?
द पावरफुल ह्यूमन्स के साथ एक कैंडिड इंटरव्यू के दौरान गोविंदा के गिरते करियर पर सुनीता ने “गलत सर्कल” को दोषी ठहराया. जब सुनीता से पूछा गया कि उनके पति इतने लंबे समय तक इंडस्ट्री में इनएक्टिव क्यों रहे, तो उन्होंने बिना किसी संकोच के कहा, “गोविंदा 17 सालों में क्यों नहीं दिखे? समस्या यह है कि उनका सर्कल गलत है. यह एक गलत सर्कल है. ” उन्होंने अभिनेता के इर्द-गिर्द रहने वाले ग्रुप पर निराशा जताते हुए कहा कि उनकी ईमानदारी की वजह से ही अक्सर उनका गोविंदा के साथ झगड़ा भी हो जाता है सुनीता ने कहा, “आज, मेरा उनसे झगड़ा इसलिए है क्योंकि मैं झूठ नहीं बोल सकती और मुझे चापलूसी पसंद नहीं है.”

चार लोगों ने बर्बाद कर दिया गोविंदा का करियर 
सुनीता ने गोविंदा के करियर को नुकसान पहुंचाने में बिना नाम लिए चार लोगों को दोषी ठहराया.  उन्होंने कहा कि उनटी टीम में चार लोग हैं एक राइटर, एक म्यूजिशियन, एक सेक्रेटरी और एक वकील. और वे चापलूसों से भरे हुए हैं. सुनीला ने कहा, “वे सिर्फ़ ‘वाह, वाह!’ कहते हैं. अगर वह म्यूजिक बनाते हैं, तो वे कहते हैं ‘वाह, वाह… कमाल कर दिया. इन लोगों को उन्हें सच बताना चाहिए।”

गोविंदा के बदलाव के साथ तालमेल बिठाने की नहीं है इच्छा
सुनीता ने एक और बात बताई कि गोविंदा में बदलते समय के साथ तालमेल बैठाने की इच्छा ही नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं उनसे कहती हूं कि 90 का दौर खत्म हो चुका है. अब 2025 है. नेटफ्लिक्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर क्या चल रहा है, यह देखिए. लेकिन वे अपने ‘वाह, वाह’ प्रोडक्शन के साथ बने हुए हैं.” सुनीता ने कहा, “मैंने उनसे कहा, अपना दायरा बदलिए. जब ​​तक आपके पास ये 4-5 लोग हैं, वे आपको आगे नहीं बढ़ने देंगे.”

बता दें कि गोविंदा ने एक समय ‘कुली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘दूल्हे राजा’ और ‘हसीना मान जाएगी’ जैसी बेहतरीन हिट फिल्मों से सिल्वर स्क्रीन पर राज किया था. उनकी जबरदस्त एनर्जी और कॉमेडी टाइमिंग ने उन्हें लोगों का फेवरेट बना दिया था. हालांकि 2000 के दशक के आखिर में उन्होंने कुछ समय के लिए फिर से वापसी की, लेकिन 2010 के दशक तक यह स्पीड बरकरार नहीं रही. कूट-कूटकर टैलेंट भरा होने के बावजूद, सुनीता का मानना ​​है कि उनके आस-पास के लोग और नया एडेप्ट करने से इनकार करने के कारण ही वे सुर्खियों से दूर रहे हैं।