अश्वेत गर्भवती महिलाओं की मृत्युदर 8 गुना ज्यादा; नस्लवाद संकट घोषित

## International

(www.arya-tv.com)  न्यूयॉर्क में नस्लवाद को अब पब्लिक हेल्थ क्राइसिस घोषित किया गया है। दुनिया के सबसे बड़े शहरों में शुमार न्यूयॉर्क में ये बड़ा कदम एक रिपोर्ट के आने के मात्र 17 दिन बाद उठाया गया है। रिपोर्ट में सामने आया कि न्यूयॉर्क में रहने वाली अश्वेत गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर श्वेत गर्भवती महिलाओं की तुलना में आठ गुना ज्यादा होती है। अश्वेत महिलाओं को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं मिल पाती हैं।

कई कानूनों को मंजूरी

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने हेल्थ केयर सिस्टम में कई बदलाव करते हुए कई कानूनों को मंजूरी प्रदान की है। इसमें अश्वेतों और नस्लीय अल्पसंख्यकों जैसे एशियाई और दक्षिण अमेरिकी लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं देने का लक्ष्य रखा गया है। रिपोर्ट में पाया गया कि कोरोना काल के दौरान अश्वेतों और अन्य नस्लीय अल्पसंख्यकों के साथ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में भेदभाव बरता गया था।

नए कानूनों के अनुसार पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों को अब हेट क्राइम की परिभाषा को भी विस्तार देना होगा। नस्लीय अल्पसंख्यकों की भाषा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए टेक्नोलॉजी ऐप में भी सुधार करने के आदेश दिए गए हैं। दरअसल, न्यूयॉर्क में 700 भाषाएं बोली जाती हैं।

सभी को समानता का अधिकार; हेट क्राइम के केस 361 फीसदी बढ़े
रिपेार्ट में सामने आया कि पिछले एक साल के दौरान न्यूयॉर्क में एशियाई मूल के लोगों पर हेट क्राइम के 361 फीसदी केस बढ़े। नए कानून को पास करने के बाद गवर्नर कैथी ने कहा कि सभी को समानता का अधिकार है। पिछले कई सालों से रंगभेद के कारण लोगों को भेदभाव झेलना पड़ रहा था।