इंटरनेट सर्च में बहुत जल्द लेटेस्ट लैंग्वेज मॉडल के साथ सीधे बात कर सकेंगे यूजर

# ## Technology

(www.arya-tv.com)गूगल  अपने सर्च इंजन में जल्द ही AI फीचर जोड़ेगी। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचई ने ये जानकारी दी है। चौथी तिमाही के लिए कंपनी के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए उन्होंने कहा कि यूजर बहुत जल्द इंटरनेट सर्च में लेटेस्ट लैंग्वेज मॉडल के साथ सीधे बातचीत करने में सक्षम होंगे।

सर्च के दौरान तथ्यात्मक और सामान्य बातचीत के लहजे में परिणाम मुहैया कराने के लिए गूगल ‘लैम्डा’ (लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लीकेशन) का इस्तेमाल करेगी। पिचाई ने कहा, ‘हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) यात्रा के शुरुआती चरण में हैं। सबसे अच्छा आना अभी बाकी है।’ गूगल की प्रतिस्पर्धी माइक्रोसॉफ्ट के निवेश वाली कंपनी ओपनएआई का चैटबॉट चैटजीपीटी इन दिनों दुनियाभर में चर्चा में है।

बड़ी ग्लोबल टेक कंपनियों का मुनाफा 34% तक घटा
दुनिया की तीन बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों का मुनाफा दिसंबर तिमाही में घटा है। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के मुनाफे में सबसे ज्यादा गिरावट आई। आय और मुनाफे में कमी से परेशान टेक कंपनियों ने खर्च घटाना शुरू कर दिया है।

इन्होंने स्पष्ट कहा है कि वे लागत घटाने के तरीकों पर काम कर रहे हैं। भविष्य के प्रोजेक्ट्स को टालना इसमें शामिल है। इसके अलावा अमेजन, अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा ने 10-10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की भी घोषणा की है।

भारत में जल्द खुलेंगे एपल के रिटेल स्टोर: टिम कुक
एपल भारतीय बाजार को लेकर बहुत उत्साहित है। CEO टिम कुक ने कहा है कि दुनिया के दूसरे बड़े मोबाइल फोन बाजार भारत में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं। यहां रिकॉर्ड संख्या में लोग एपल के आईफोन की तरफ स्विच हो रहे हैं।

पिछले साल कंपनी की ग्रोथ दोहरे अंकों में रही। कुक ने कहा, ‘हम 2020 में यहां ऑनलाइन स्टोर लेकर आए। अब जल्द भारत में एपल के रिटेल खोलने की तैयारी कर रहे हैं।’ एपल ने भर्ती भी शुरू कर दी है।’