दिल्ली-मेरठ से जाने वालों के लिए खुशखबरी, कल सु खुल जाएगा एक्सप्रेस-वे पर इन बातों का रखे ध्यान

Meerut Zone UP

मेरठ।(www.arya-tv.com)  मेरठ से दिल्ली और दिल्ली से मेरठ के बीच एक्सप्रेस-वे के जरिए फर्राटा भरने का जो इंतजार अर्से से हो रहा था, उसके पूरा होने की घड़ी आ गई है। कल यानी गुरुवार को मेरठ से डासना खंड को आम वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।

जिन स्थानों पर बैरिकेड से प्रवेश-निकास के रास्ते बंद किए गए हैं, वे खोल दिए जाएंगे। यानी अब एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से जनता को समर्पित हो जाएगा।

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने जानकारी दी कि एनएचएआइ के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत के बाद एक अप्रैल को एक्सप्रेस-वे को खोलने की बात तय हो गई है।

तकनीकी अनुमति में देरी होने से 31 मार्च को खोलने की तिथि निर्धारित नहीं हो सकी। बुधवार को एक्सप्रेस-वे को खोलने के संबंध में सभी दिशा निर्देश प्राप्त हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी डासना से यूपी गेट के बीच में कई स्थानों पर काम चल रहा है, इसलिए उसके पूरा होने के बाद दोनों चरणों का लोकार्पण एक साथ होगा। बहरहाल, अभी लोगों की सुविधा के लिए एक्सप्रेस-वे खोला जा रहा है।

फिलहाल टोल शुल्क कुछ दिन बाद एक अप्रैल से एक्सप्रेस-वे को खोलने का दावा किया गया है, लेकिन टोल वसूली के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है।

ऐसे में कुछ दिनों तक बिना टोल दिए ही जा सकेंगे। अभी टोल के लिए कंपनी का चयन नहीं हो पाया है। चयन होते ही कंपनी को तैनाती दे दी जाएगी।नएचएआइ के अधिकारी व दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के प्रोजेक्ट मैनेजर अर¨वद कुमार का कहना है कि एक अप्रैल को एक्सप्रेस-वे खोल दिया जाएगा।

टोल समेत बाकी प्रक्रिया पर कार्य होता रहेगा। एक्सप्रेस-वे के चौथे चरण को पूर्णता प्रमाण पत्र भी जल्द दे दिया जाएगा। एक्सप्रेस-वे के चरण संख्या-चार यानि मेरठ से डासना के 32 किमी खंड पर मेरठ के काशी गांव में 19 बूथों का टोल प्लाजा बनाया गया।

एनएचएआइ परियोजना निदेशक मुदित गर्ग ने कहा- दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे एक अप्रैल से आम जनता के लिए खुल जाएगा। टोल की वसूली अत्याधुनिक तकनीकी के आधार पर की जाएगी। उद्घाटन का समय और कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया है।