गोमती नदी की सफाई अभियान जारी: संयोजक रणजीत सिंह

Lucknow

(www.arya-tv.com)स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ ने गोमती नदी सफ़ाई अभियान में आज लगभग 25 कुंतल से अधिक कचरा तथा सैकड़ो मूर्तियों को गोमती नदी की तलहटी से निकालकर कर गोमती नदी की सफाई अभियान को गति प्रदान की। लगातार 251वें साप्ताहिक रविवार को स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ गोमती नदी सफाई को लेकर आज प्रातः 5: 30 बजे हनुमान सेतु निकट झूले लाल पार्क गोमती नदी तट पर पहुंच कर अपने अभियान की शुरुआत की। संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में लगभग 4 दर्जन स्वयं सैनिकों ने आज गोमती नदी की तलहटी व गोमती नदी तट पर लगभग 2 घंटे तक कड़ी मेहनत के बाद कुंटलो कचरा सड़े गले कपड़े पालथीन हवन सामग्री ,फूल तथा देवी देवताओं की सैकडों मूर्तियां इत्यादि को निकाला। संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में मुकेश चौरसिया सुमित कश्यप कमलेश कुमार उदय सिंह विष्णु तिवारी कृपा शंकर वर्मा सरिता जैसवाल, रूचि जैन, निशा, शांती कश्यप ज्ञानेंद्र सिंह रमेश जोशी ,अनुग्रह , मनोज सिंह भुवन पांडे जितेंद्र शर्मा आनंद वर्मा , रिंकू सिंह, संजय वर्मा , कुलदीप वर्मा ललित, मृदुल गुप्ता, विवेक जोशी, रमा कांत मिश्रा सुशांत वर्मा, राजेश जोशी, सार्थक , संकल्प शर्मा, सुमित कश्यप, सचिन गुप्ता रामकुमार सहित लगभग 4 दर्जन स्वयं सैनिकों ने गोमती नदी सफाई के बाद आदि गंगा गोमती मां की विधिवत प्रातः मंगला आरती की ।