61 हजार के पार हुआ सोना:चांदी भी 75 हजार रुपए के ऊपर निकली, आगे और बढ़ सकते हैं दाम

# ## Business

(www.arya-tv.com) आज यानी बुधवार (3 मई) को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का दाम 654 रुपए बढ़कर 61,071 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 55,941 रुपए हो गई है।

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
24 61,071
23 60,827
22 55,941
18 45,803

चांदी में भी तेजी
IBJA की वेबसाइट के अनुसार आज चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली है। ये 947 रुपए महंगी होकर 75,173 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले ये 74,226 रुपए पर थी।

आने वाले दिनों में और बढ़ सकते हैं सोना-चांदी के दाम
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं कि शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के कारण सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 65 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।