(www.arya-tv.com) दीपावली से पहले योगी सरकार ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को तोहफा देते हुए आदेश दिया है कि किसी भी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निवासी को परेशान नहीं किया जाएगा. पहले उनके रहने की व्यवस्था कर वहां शिफ्ट किया जाएगा. उसके बाद ही झुग्गी झोपड़ी हटाए जाने की कार्रवाई की जाएगी. योगी सरकार के इस फैसले के बाद नोएडा के तमाम इलाकों में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों में खुशी की लहर है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों और जरूरतमंद लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है. सरकार की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है कि ऐसे लोग जो झुग्गी झोपड़ियां में रहकर अपना जीवन यापन करते हैं, पहले उन्हें आवास की व्यवस्था कराई जाए. फिर उन्हें झुग्गी झोपड़ियां से बेदखल किया जाए. अगर किसी भी जिले में ऐसे गरीबों के उत्पीड़न या शोषण का मामला सामने आता है तो जिले के जिला अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी और सख्त एक्शन लिया जाएगा.
झुग्गी झोपड़ी के निवासियों में खुशी की लहर
प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद नोएडा के तमाम इलाकों में रहने वाले झुग्गी झोपड़ी के निवासियों में खुशी की लहर है. नोएडा के सेक्टर 50 में स्थित जे जे कॉलोनी के रविंद्र प्रधान बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से ही गरीबों और वंचितों के लिए तमाम तरह की योजनाएं ला रहे थे. वहीं, प्रदेश सरकार के इस फैसले से न सिर्फ झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को उनका पक्का घर मिल सकेगा.
सरकार के आदेश का किया जाएगा पालन
उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाबत गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि शासन के आदेश का सख्ती से नियमानुसार पालन किया जाएगा. इसके साथ जो गरीब और वंचितों की जमीनों पर जबरन कब्जा या उनका शोषण करते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी प्रशासन द्वारा अमल में लाई जाएगी.