(www.arya-tv.com) गोंडा से प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया है, पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.19 वर्षीय संदीप कनोजिया संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब था और चार दिन बाद उसका सड़ा हुआ शव जब गन्ने के खेत में मिला था. पिता की लिखित तहरीर के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने 19 वर्षीय संदीप कनौजिया की प्रेमिका संजू और उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया.
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि संदीप कनोजिया और संजू का प्रेम प्रसंग चल रहा था.14 सितंबर की रात संदीप ने संजू को मिलने के लिए बुलाया था और संजू अपने घर से संदीप से मिलने के लिए आई थी उसी के पीछे उसके प्रेमिका संजू मां-बाप आ गए और पीछे से प्रेमी संदीप के सिर पर ईट से हमला कर दिया और हमला करने के बाद हत्या कर शव को गन्ने में छोड़कर चले गए थे जब शव से दुर्गंध आने लगी तो लोगों की जानकारी हुई उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मृतक के पिता रामबहोर पुत्र स्व० बदली की लिखित तहरीर पर थाना छपिया में नामजद आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया. आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीमों का गठन किया गया. थाना छपिया पुलिस टीम द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मृतक का टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
पुलिस पूछताछ में क्या बोले आरोपी
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा बताया गया की संदीप कुमार (मृतक) व संजू मौर्या के मध्य प्रेम प्रसंग था और मृतक पिछले कुछ दिनों से संजू को ब्लैकमेल करने लगा था .यह बात संजू ने अपने माता-पिता को बतायी और तीनों ने मिलकर संदीप को ठिकाने लगाने की योजना बनायी .दिनांक 14 सितंबर की रात्रि संदीप ने संजू मौर्या को फोन कर मिलने हेतु उसको घर से बाहर बुलाया .संजू संदीप से मिलने चली गयी, पीछे से संजू के माता-पिता भी आ गए और संदीप के ऊपर ईट से वार कर उसकी हत्या कर दी और लाश को नजदीक ही गन्ने के खेत में फेंक दिया.
क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत ने बताया कि दिनांक 18 दिसंबर को ग्राम भोपतपुर थाना छपिया निवासी रामबहोर द्वारा थाना छपिया पुलिस को सूचना दी गई. उसके पुत्र संदीप कुमार कनौजिया की हत्या कर उसके लाश को गाने के खेत में फेंक दिया गया है. इस सूचना पर तत्काल स्थानीय थाना पुलिस और उच्च अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. शव के पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. मौके पर डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट ने साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई है.
वादी की लिखित तहरीर के आधार पर चार नामजद आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में उपयोग पंजीकृत किया गया. आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीमों का गठन किया गया. इसी क्रम में आज दिनांक 19 सितंबर को तीन हत्या आरोपी लल्लन संजू मौर्य एवं विमला देवी को गिरफ्तार कार्यालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.