जूस पिया तो युवक को आया अजीब स्वाद… घुस गया दुकान के अंदर, बोतल में मिली ऐसी चीज, सूंघते ही मचा घमासान

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com)  गाजियाबाद से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक जूस दुकानदार लोगों को जूस में पेशाब मिलाकर पिलाता था. शिकायत के बाद आरोपी जूस विक्रेता और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को एक जूस विक्रेता को गिरफ्तार किया गया और उसके 15 वर्षीय साथी को भी हिरासत में लिया गया है. यह मामला ग्राहकों को पेशाब मिला हुआ फलों का जूस परोसने का है.

मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के इंद्रापुरी कॉलोनी का है. पुलिस के मुताबिक लोगों की शिकायत के बाद यह गिरफ्तारी की गई कि जूस विक्रेता ग्राहकों को मनुष्य का पेशाब मिला हुआ फलों का जूस परोस रहा था. आरोपी की पहचान आमिर के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके जूस स्टॉल की तलाशी ली. जहां से पेशाब से भरा एक प्लास्टिक का केन भी बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि मालिक से पेशाब से भरे कंटेनर के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.

वहीं, दूसरी ओर इलाके के लोगों का कहना है कि यह एक जाति विशेष समुदाय के लोगों का पूरा प्रोपेगेंडा है, जिसके तहत वह इस तरह की हरकतें करते हैं. इलाकों में ही रहने वाले लोगों का कहना है कि इसी दुकानदार के सगे संबंधियों की चार दुकान इलाके में हैं. उन्हें यह पूरा शक है कि यह चारों ही इस तरह की घिनौनी हरकतें करते हैं. इतना ही नहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि दुकानदान ने इस बात को कबूला है कि वो जूस में मानव मूत्र मिलाया करता था.

दुकान पर बीते कई दिनों से जूस पीने आ रहे लोगों ने भी ये आरोप लगाया कि उन्हें जूस पीने के दौरान कई बार आभास तो हुआ था मगर इतना इल्म नहीं था कि कोई पेशाब मिलाकर भी जूस पिला सकता है. मामले का खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार को एक व्यक्ति जूस पीने के लिए दुकान पर पहुंचा तो उसे जूस में कुछ मिले होने का आभास हुआ. जब इस बारे में दुकानदार से पूछा तो उसने जूस में फ्लेवर मिलने की बात कही. जूस पीने वाले व्यक्ति को शक हुआ तो वो दुकान के भीतर पहुंच गया. जहां उसे एक केन में मानव मूत्र मिला. जिसके बाद दुकानदार की पिटाई की गई और दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान दुकानदार ने भी स्वीकार किया कि केन में मानव मूत्र है. जिसके बाद लोगों का पारा और भी चढ़ गया.