मिया बाय तनिष्क की ओर से ईद की सौगात ईद एडिट में पाइये आकर्षक ऑफर्स

Business
  • मिया बाय तनिष्क की ओर से ईद की सौगात ईद एडिट में पाइये आकर्षक ऑफर्स

(www.arya-tv.com)भारत के सबसे फैशनेबल ब्रांड्स में से एक मिया बाय तनिष्क ने ईद के पवित्र त्यौहार की खुशियों को चारचाँद लगाने के लिए अपने श्ईद एडिटश् में आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है। पाक-साफ महीने रमजान के बाद आने वाली मीठी ईद पर प्रियजनों को सौगात देकर खुशियां मनाई जाती है। इस परंपरा को मद्देनजर रखते हुए मिया में हमने खास तौर पर ईद के लिए बनाए गए आभूषणों का कलेक्शन पेश किया है। मिया की खुशियों को घर लाकर अपने और अपनों के लिए ईद को यादगार बनाइए।

हर ग्राहक की पसंद पूरी हो सकें इसलिए मिया बाय तनिष्क ने अनूठे, क्लासी, सजीले, शानदार, आधुनिक, स्टाइलिश ऐसे हर प्रकार के आभूषण पेश किए हैं। मिया में सबकी पसंद पूरी होती है, यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ जरूर मिलेगा! मिया में 25 मई 2020 तक आकर्षक डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं। सभी मिया उत्पादों पर आप 15 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं। ईद के लिए मिया की ओर से उनके सभी कलेक्शंस में आभूषणों का विशाल कलेक्शन मुहैया कराया गया है। सेल 23 मई 2020 से शुरू होगा और सीमित समय के लिए रहेगा।