लखनऊ में CRPF का सिपाही भी सॉल्वर गैंग में शामिल:तीन आरोपी फरार

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की जीडी कांस्टेबल परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाला यूपी पुलिस सिपाही CRPF के सिपाही की मदद लेता था। यह गिरोह पूर्वांचल के जिलों से अभ्यर्थी और सॉल्वर खोजकर लाता था। पुलिस सिपाही समेत गिरोह के तीन लोगों की तलाश कर रही है। STF ने कुर्सी रोड टेढ़ी पुलिया स्थित सिन्को लर्निंग परीक्षा केंद्र से तीन सॉल्वर और तीन अभ्यर्थियों समेत आरोपी सिपाही अच्युतानंद यादव को गिरफ्तार किया था।

सिपाही और आरोपियों काे STF ने कराया आमना-सामना

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ऑनलाइन परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सरगना सिपाही अच्युतानन्द ने शहर के 12 केन्द्रों पर 9 बिहार के सॉल्वर अलग-अलग तिथियों में बैठाए थे। STF के डिप्टी एसपी लाल प्रताप सिंह की टीम ने अच्युतानन्द के साथ तीन साल्वर राकेश यादव, मनोज कुमार झा, पूर्वी चम्पारण निवासी विवेक कुमार सिंह और मूल अभ्यर्थी केशव आनन्द, गुड्डू यादव और मनोज यादव को पकड़ा था।

STF की पूछताछ में राकेश यादव ने गिरोह के कई राज खोले। उसके कई बयान को सिपाही अच्युतानन्द के नकारने पर आमना समाना कराया गया। जिसके बाद सामने आया कि सिपाही प्रयागराज निवासी सलमान, अमित और सुनील के साथ गिरोह चला रहा था। जिसमें सलमान CRPF में सिपाही है। इसको लेकर पड़ताल शुरू कर दी गई है।

पुराने सॉल्वर को बिहार से जाता था बुलाया, होटल में थे रुकवाते

राकेश यादव ने खुलासा किया कि लखनऊ के ऑनलाइन परीक्षा केन्द्रों पर पर्चा हल करने के लिये पुराने सॉल्वर ही बुलाए गये थे। यहां रखने खाने से लेकर सेंटर तक आने जाने की व्यवस्था सलमान और अच्युतानंन्द करता था। यह लोद सिन्को लर्निग सेन्टर, मेट्रो नेटवर्क साल्यूशन औक योर लिटिल एंजल होम में परीक्षा दे चुके हैं। इसके बाद से एसटीएफ के रडार पर यह परीक्षा केंद्र आ गए।

सलमान और अच्युदानन्द में बंटती थी आधी-आधी रकम

सलमान पूर्वांचल के जिलों में जाल बिछाए था। कोचिंग के मेधावी छात्रों को जाल में फंसाकर सॉल्वर के तौर पर तैयार करता था, जबकि अन्य छात्रों को परीक्षाओं को पास कराने का लालच देता था। उससे मोटी रकम वसूल कर उनकी जगह पर सॉल्वर बैठाता था। अमित फर्जी दस्तावेज बनाता था। वहीं अच्युतानंद सॉल्वर तय करता था। सॉल्वर को बीस-तीस हजार रुपये देने के बाद जो रकम बचती थी दोनों आपस में आधी-आधी बांट लेते थे।