G20 के लिए दिल्ली के 25 5-स्टार होटल बुक:बाइडेन और सुनक ज्वार-बाजरा की डिश खाएंगे

National

(www.arya-tv.com)  साफ-सुथरी सड़कें, रंग-बिरंगी लाइटिंग, सजे फ्लाईओवर, अंडरपास की दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग, हरे-भरे गार्डन, सड़कों के किनारे बड़े-बड़े पोस्टर-बैनर। ये दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाली G20 समिट की तैयारी है। एयरपोर्ट से लेकर रास्ते, होटल और समिट का वेन्यू भारत मंडपम तक, सब सजा है।

G20 ग्रुप में शामिल 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधि, 9 मेहमान देशों के प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति दो दिन के लिए दिल्ली में होंगे। ये पहला मौका है, जब इतने राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री एक साथ भारत आ रहे हैं।

मेहमानों के लिए एयरपोर्ट पर स्वागत से लेकर होटल में खाने-पीने तक हर जगह देसी टच दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत सभी नेताओं को खाने में मिलेट्स जैसे ज्वार, बाजरा, रागी से बनी डिश परोसी जाएंगी।

वर्ल्ड लीडर्स के रुकने के लिए दिल्ली में करीब 25 होटल बुक हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ITC मौर्या के सबसे महंगे सुइट चाणक्य में रुकेंगे। इसका एक दिन का किराया 8 लाख रुपए है। ये सुइट 2007 में बना था। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत आए थे, तब वे भी इसी सुइट में रुके थे। ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक शांगरी ला होटल में रुकेंगे। सिक्योरिटी की वजह से यहां एंट्री बंद कर दी गई है।

होटलों में सेंट्रल फोर्स तैनात, तुलसी की माला पहनाकर होगा मेहमानों का स्वागत
विदेशी मेहमानों के लिए बुक फाइव स्टार होटल में सेंट्रल फोर्स के जवान तैनात हैं। सभी गेट पर वर्दीधारी हथियारबंद दस्ते और क्विक रिस्पॉन्स टीमें लगी हैं। जल्द ही इन होटलों में विदेशी एजेंसियां आ जाएंगीं और सिक्योरिटी की जिम्मेदारी संभाल लेंगी।