मोटापा से लेकर मधुमेह तक, इन बीमारियों में रामबाण ये दवा

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) आजकल कई प्रकार के डाइट प्लान ट्रेंडिंग में हैं। इनमें एक Paleo Diet है। यह अन्य डाइट की तरह है, लेकिन इस डाइट को फॉलो करने से मोटापा, मधुमेह से लेकर उच्च रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में मदद मिलती है। विशेषज्ञों की मानें तो आधुनिक समय में लोगों की लाइफस्टाइल में व्यापक बदलाव देखने को मिल रहा है।

इससे उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। खासकर खराब लाइफस्टाइल, गलत खानपान और तनाव के चलते व्यक्ति मोटापा, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियां दस्तक देती हैं। अगर आप बढ़ते वजन, शुगर और उच्च रक्तचाप से परेशान हैं, तो Paleo Diet जरूर फॉलो करें। आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-

विभिन्न प्रकार की शोधों में Paleo Diet की तुलना अन्य डाइट से की गई है। इन शोधों के जरिए खुलासा हुआ है कि डायबिटीज डाइट और मेडिटेरेनियन डाइट की तरह Paleo Diet सेहत के लिए फायदेमंद होती है। इस डाइट को फॉलो करने से कई बीमारियों में राहत मिलती है।

Paleo Diet में क्या खाएं

– सी फ़ूड में ट्राउट, साल्मन, झींगा, शेलफिश खाएं।

– ओमेगा-3 फैटी एसिड के लिए अंडे का चयन कर सकते हैं।

– सब्जियों में ब्रोकली, प्याज, गाजर, काली मिर्च और टमाटर आदि का सेवन करें।

– फलों मेंं सेब, संतरा, केला, नाशपाती, एवोकाडो, स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी खाएं।

-कंदों मेंं आलू, शकरकंद, रतालू, शलजम को डाइट में शामिल करें।

-बादाम, मैकाडामिया नट्स, अखरोट, हेज़लनट्स, सूरजमुखी के बीज, कद्दू के बीज आदि चीजों को स्नैक्स के रूप में खाएं