बिहार पंचायत चुनाव के दुसरे फेज में हुए 25 हजार से ज्यादा नॉमिनेशन

National

(www.arya-tv.com) बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे फेज के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) के मुताबिक, 34 जिलों के 48 प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार तक 25 हजार से ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। इनमें 12,868 महिलाओं समेत 25,868 कैंडिडेट्स ने नॉमिनेशन किया है। 341 नामांकन पत्र ऑनलाइन जमा किए गए हैं। इस फेज के लिए 13 सितंबर तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया है, 29 सितंबर को वोटिंग होगी।

दूसरे फेज में किस पद के लिए कितने नामांकन
गुरुवार तक दाखिल किए गए कुल नॉमिनेशन पेपर में से 14,779 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए हैं। आयोग के मुताबिक, जिला परिषद सदस्य पद के लिए 452, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 2,425 और मुखिया के लिए 2,512 नामांकन दाखिल किए गए हैं। इसके अलावा, ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए 1,503 और ग्राम कचहरी पंच के लिए 4,197 नामांकन पत्र जमा किए गए।

पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग
पहले फेज के मतदान के लिए दाखिल किए गए 16,387 नॉमिनेशन पेपर में से 16,237 राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर पहले ही अपलोड किए जा चुके हैं। इसी तरह दूसरे चरण के लिए दाखिल किए गए 25,868 नामांकन पत्रों में से 24,106 को एसईसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। भोजपुर जिले में इस बार पंचायत चुनाव के दौरान 18 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

भोजपुर जिले में कुल कितने वोटर
भोजपुर जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी फाइनल वोटिंग लिस्ट के अनुसार, जिले में 9,74,066 पुरुष और 8,43,958 महिला मतदाता है। इनमें 91 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। 1,94,723 मतदाताओं के साथ, बरहरा ब्लॉक जिले में चार्ट में सबसे ऊपर है। गढ़ानी प्रखंड में सबसे कम 68,870 मतदाता हैं। पिरो ब्लॉक में सबसे पहले मतदान होगा।

11 फेज में होंगे चुनाव, ऑनलाइन नॉमिनेशन का विकल्प
‘गांव की सरकार’ को लेकर वोटिंग की प्रक्रिया 11 फेज में संपन्न होगी। जिसमें 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा, वहीं 12 दिसंबर को आखिरी फेज की वोटिंग होगी। कोरोना काल होने वाले चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कई जरूरी कदम उठाए हैं। इसमें उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने के लिए ऑनलाइन आवेदन का भी विकल्प दिया गया है।