शादियों के मौसम में महंगा हुआ खानपान से लेकर दुल्हन का मेकअप

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) शादियों का सीजन आज 15 अप्रैल के दिन चैत्र शुक्ल चतुर्दशी से शुरू हो गया है। इसके बाद देवशयनी एकादशी 9 जुलाई तक विवाह समारोह चलेंगे। कुल 38 शुभ मुहूर्त रहेंगे। शादियों को देखते हुए बाजार में खासी रौनक बढ़ गई है। मैरिज गार्डन समेत बैंड बाजा, घोड़े और बाहर ट्रेवल्स के दामों में खासा उछाल आ गया है।

अच्छे मुहूर्त के दौरान गृह प्रवेश गृह निर्माण, उपनयन, मुंडन और देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ कार्य हो सकेंगे। नए सीजन में शादियों की तैयारियों को लेकर बाजारों में रौनक दिख रही है। लोग परिवार के साथ खरीदारी कर रहे हैं। दो साल तक बार बार लगे कोरोना प्रतिबंधों और संक्रमण काल के बाद अब शादी विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य बिना पाबंदी के शुरु होने जा रहे हैं।

शादियां धूमधाम से करने की सोच रहे हैं, तो महंगाई भी झेलना होगी। वाहन, घोड़ी, बैंडबाजे, फोटोग्राफर सहित हलवाई, टेंट, मैरिज गार्डन, कैटरिंग से जुड़े व्यवसाय में एकाएक उछाल देखने को मिलने लगा है।

सबसे अधिक प्रभावित शादी समारोह के चलते बाजार में कपड़े, बर्तन, जेवर, सजावट, खाद्य सामग्री, टेंट, फूल माला सहित अन्य दुकानों पर सामान की बिक्री एकाएक बढ़ने से बाजार में रौनक से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। बढ़ते व्यापार के साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलना शुरू होने लगा है। जिले में मैरिज गार्डन और धर्मशालाएं 50 के करीब और टेंट व्यापारी 100 हैं।

महंगाई की मार दुल्हन के शृंगार पर भी पड़ा है। लहंगा से लेकर मेकअप तक का सामान महंगा हो गया है। पहले दुल्हन का जो मेकअप 2000 रुपये से शुरू होता था। वह बढ़कर 3000 रुपये तक पहुंच गया है। ऐसे में इसकी भी मार लोगों पर पड़ने वाली है।