चार जुआरी गिरफ्तार, 1.25 लाख की नगदी बरामद:दबिश के दौरान 10 जुआरी फरार

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली की भोजीपुरा पुलिस ने कस्बे में दबिश देकर एक खंडहर में जुआ खेलते चार युवकों को धर दबोचा। जबकि मौके से 10 जुआरी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के पास से 1.25 लाख की नकदी समेत ताश की गड्‌डी, मोबाइल के साथ 8 बाइक भी बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने चार नंबर प्लेट भी बरामद की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार जुआरियों की तलाश शुरू कर दी है।

जुआ खिलाने के बदले वसूली जाती थी नाल

बरेली के भोजीपुरा में बीते काफी दिनों से बड़े स्तर पर जुआ खेलने की शिकायत आ रही थी। भोजीपुरा थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि जुआरियों को पकड़ने के लिए मुखबिर लगाया। आज सूचना मिली कि कस्बे के एक खंडहर में जुआ चल रहा है। नाल वसूली कर जुआ की फड़ लगवाई जाती है। एक दांव में फड़ संचालक एक हजार रुपये नाल वसूल करता है।

जिसके बाद थाना प्रभारी ने सादे कपड़ों में पूरी टीम लेकर खंडहर के पास पहुंचे और दबिश दी। पुलिस की दबिश देख जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने भाग रहे चार जुआरियों को दबोच लिया लेकिन चार जुआरी मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने जुआरियों की तलाश ली तो उनके पास और मौके पर पड़ से मिले रुपये मिलाकर पुलिस ने 1.25 लाख रुपये बरामद किए। इस दौरान पुलिस ने बाहर खड़ी 8 बाइक भी जब्त की। इस दौरान पांच बाइक से पांच नंबर प्लेट भी बरामद की। पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी बाइक पकड़े और फरार हुए जुआरियों की है।

पकड़े गए जुआरियों ने अपना नाम प्रवेश कुमार पुत्र रजनीश चन्द्र निवासी दभोरा खंजनपुर, ताहिर अली पुत्र दलशेर निवासी मोहम्मदपुर जाफरान थाना भोजीपुरा बरेली, नन्हे पुत्र अली हसन निवासी ग्राम आमखेड़ा, कमलेश कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी थाना व कस्बा बरखेड़ा जिला पीलीभीत बताया।

वहीं फरार जुआरियों का नाम कुवरं निवासी करमपुर चौधरी थाना इज्जतनगर बरेली, बब्लू उर्फ बाबू अली पुत्र नामूलूम निवासी रुपपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली, वीर सिंह पुत्र नामालूम निवासी भैरपुरा थाना भोजीपुरा, चीकू पुत्र नामालूम निवासी करमपुर चौधरी थाना इज्जतनगर बरेली, आशिक पुत्र नामालूम निवासी जादौपुर थाना भोजीपुरा, रवि पुत्र नामालूम निवासी मठ थाना इज्जतनगर, जावेद पुत्र नामालूम निवासी नौगवा जनपद पीलीभीत व कुछ अज्ञात बताया। फिलहाल पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।