सुमित मोदी खोलेगा कई राज:लखीमपुर हिंसा के चार आरोपी तीन दिन की रिमांड पर

# ## UP

(www.arya-tv.com)लखीमपुर के तिकुनिया में अपनी गाड़ी के नीचे किसानों को रौंदने वाली थार में मौजूद सुमित जायसवाल मोदी समेत चार आरोपियों से एसआईटी आज पूछताछ करेगी। चारों आरोपियों की आज (शुक्रवार) से तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड शुरू हो रही है। गुरुवार को कोर्ट ने पुलिस के कस्टडी रिमांड के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए साक्ष्य संकलन के लिए तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड (22 अक्टूबर को सुबह दस बजे से 25 अक्टूबर सुबह दस बजे तक) की मंजूरी दी है। पुलिस को उम्मीद है कि थार में मौजूद सुमित से घटना से कई अहम जानकारियां मिलेंगी। जिससे मंत्री पुत्र आशीष मिश्र के घटना में शामिल होने को साबित किया जा सके। दूसरी तरफ आशीष मिश्र की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए जिला जज की कोर्ट ने 28 अक्टूबर की तारीख तय की है।
आज शुरू होगी पूछताछ
कोर्ट के आदेशानुसार शुक्रवार सुबह दस बजे पुलिस (एसआईटी टीम) आरोपी सुमित जायसवाल मोदी, सत्यम त्रिपाठी, नंदन सिंह और शिशुपाल को कस्टडी रिमांड पर लेकर मेडिकल परीक्षण कराएगी। उसके बाद पुलिस लाइन स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पूछताछ करेगी। पुलिस सुमित से थार में मौजूद अन्य लोगों के विषय में जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी, खासकर आशीष मिश्र के बारे में। इसके साथ ही अन्य आरोपियों से घटना से जुड़े सवालों पर जवाब लेगी।

आशीष  की जमानत अर्जी पर सुनवाई 28 को

खीमपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र की जमानत अर्जी पर जिला जज की कोर्ट 28 अक्टूबर को सुनवाई करेगी। गुरुवार को आशीष मिश्र के वकील ने कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी। इसके चलते जिला जज ने जमानत अर्जी पर सुनवाई की तारीख तय करते हुए तिकुनिया पुलिस से केस संबंधित केस डायरी व आख्या के साथ उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं।