तीर्थ नगरी में रखी गई सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की आधारशिला

Agra Zone

(www.arya-tv.com) वृंदावन में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आनुषांगिक संगठन स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी की ओर से बनने वाले सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल की आधारशिला हवन-पूजन के बीच रखी गई। वृंदावन के गरुड़ गोविंद मंदिर रोड पर बनने वाले हास्पिटल के शिलान्यास समारोह में संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले भी पहुंचे। इस अस्पताल का नाम केशव माधव अस्पताल रखा गया है।

करीब पांच एकड़ में बनने वाले इस हास्पिटल की लागत करीब 250 करोड़ रुपये आएगी। इसमें हर मर्ज के इलाज के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल बनवाया जा रहा है। भूमि पूजन समारोह में होसबले के अलावा सह सर कार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल, कार्ष्णि पीठाधीश्वर गुरु शरणानंद, रामकथा प्रवक्ता विजय कौशल महाराज भी शामिल हुए।

वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हो रहे भूमि पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत व अन्य लोग शामिल हुए। इस दौरान एक जनसभा भी होगी, जिसमें संघ के पदाधिकारी लोगों को संबोधित करेंगे।