सपा के पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने ​किसानो के लिए, जानिए क्या कहा

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक मार्च को प्रस्तावित किसान महापंचायत के समर्थन में गांव भरौनी में सिक्ख किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह कृषि बिल किसानों का शोषण करने के लिए लाया गया है।

उन्होंंने किसान पंचायत को संबोधित करते हुए दावा किया कि इससे किसान पूरी तरह बर्बाद हो जायेगा। भरोसा जताया कि सपा हमेशा से किसानों की हितैषी है और हमेशा किसानों की जायज मांगों के लिए संघर्ष करती रहेगी। किसान नेताओं ने सरकार से कृषि बिल वापस लेने की मांग की।

गौरतलब है कि कृषि बिल को लेकर किसानों का विरोध जहां लगातार जारी है। वहीं सियासत भी जोरों पर है। किसानों को लेकर सभी राजनीति दल अपने अपने तरीके से इस पर राजनैतिक रोटियां सेक रहे है।

वहीं कुछ नेता जहां इसे किसानों के हित में बता रहे है तो विपक्षी दल इसे किसान विरोधी बता रहे है। ऐसे में राजनीति दलों के बीच चल रहे सियासी वार में आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी बराबर चल रहा है। सरदार सुखविंदर सिंह,सरदार रणजीत सिंह,सरदार राजेंद्र सिंह,सरदार बूटा सिंह,सरदार बलविंदर सिंह,गुरबाज सिंह,जोगा सिंह,मुकेश गंगवार आदि मौजूद रहे।