पूर्व सांसद धनंजय सिंह की बढ़ सकती है मुश्किलें, जानें क्या है पूरा मामला

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज(www.arya-tv.com )नैनी सेंट्रल जेल में बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनकी क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा रही है। नैनी से उनका ट्रांसफर दूसरे जेल में किया जा सकता है। संभावना जताई जा रही है कि उन्हें लखनऊ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है।

लखनऊ के चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड के मामले में पूर्व सांसद पर साजिश रचने का मुकदमा दर्ज है। इस मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद धनंजय ने एक पूर्व मामले में अपनी जमानत तोड़वाकर शुक्रवार को प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जहां से उन्हें नैनी जेल में रखा गया है।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह की मुश्किलें अभी और बढ़ने वाली हैं। लखनऊ पुलिस उन पर दर्ज मुकदमों का ब्योरा जुटा रही है। उत्तर प्रदेश के थानों में धनंजय सिंह पर कितने मुकदमे दर्ज हैं, इसका ब्योरा लखनऊ पुलिस ने मांगा है। वहीं जौनपुर जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस धनंजय सिंह की क्राइम हिस्ट्री का खाका तैयार करने में जुटी है।  इसे गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

मऊ के पूर्व उप ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की लखनऊ में हुई हत्या में धनंजय सिंह का नाम साजिशकर्ता के रूप में पुलिस ने शामिल किया है। इस मामले में उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भी दी गई थी, मगर उपस्थित न होने पर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। बाद में पुलिस ने उन पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया। इसके अगले ही दिन धनंजय सिंह प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में एक पुराने मामले में हाजिर हो गए थे।