बाहुबली अतीक के भाई पर भी पुलिस ने कसा शिकंजा: पूर्व विधायक अशरफ की 14 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  बाहुबली अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक अशरफ के अवैध रूप से अर्जित की गई प्रॉपर्टी पर पुलिस 20 नवंबर तक कार्रवाई कर सकती है। 14 करोड़ रुपए की अवैध रूप से अर्जित प्रॉपर्टी के लिए जिलाधिकारी की ओर से अनुमति दे दी गई है। पुलिस अब उसकी प्रॉपर्टी को कुर्क करने की तैयारी में जुट गई है।

झलवा में है 14 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति

झलवा में अशरफ की 14 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी। धूमनगंज और पूरामुफ्ती पुलिस ने अशरफ की संपत्ति की राजस्व से जांच करायी थी।

अशरफ के नाम से प्रापर्टी का साक्ष्य मिलने के बाद उसे गैंगस्टर ऐक्ट में कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई थी। जिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद अब धूमनगंज पुलिस कुर्की की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

बरेली जेल में बंद है पूर्व विधायक अशरफ

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई एवं शहर पश्चिमी के पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ मोहम्मद अशरफ बरेली जेल में बंद हैं। गौरतलब है कि एक लाख के इनामियां अपराधी मो. अशरफ बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख आरोपियों में से एक है। बीजेपी की सरकार बनने के बाद ही अशरफ भूमिगत हो गया था। पुलिस ने तीन जुलाई 2020 को कौशांबी जनपद के हटवा से असरफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया था। इसके बाद उन्हें बरेली जेल में शिफ्ट कर दिया गया। अशरफ पर 33 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें पांच मुकदमों में वांछित चल रहा था।