अंबेडकरनगर में पहली बार दो स्थानों पर होगी मतगणना, एसपी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

# ## Gorakhpur Zone UP

(www.arya-tv.com) पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने शनिवार को मतगणना के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एसपी ने ड्यूटी रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरे आदि के विषय में पुलिसकर्मियों से जानकारी ली। एसपी के निरीक्षण में स्ट्रांग रूम में सब आल इज वेल मिला।

पहली बार दो जगहों पर होगी मतगणना

5 विधानसभा की मतगणना पहली बार दो स्थानों पर होगी। मतदान के बाद ईवीएम को इंजीनियरिंग कालेज व एकलव्य स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। अकबरपुर कटेहरी व टांडा की मतगणना इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। जबकि आलापुर व जलालपुर की मतगणना एकलव्य स्टेडियम में होगा। ईवीएम में 60 प्रत्याशियों भाग्य का फैसला कैद है, जिसका परिणाम 10 मार्च को आएगा।

स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर एसपी ने ली जानकारी

पुलिस अधीक्षक ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज व एकलव्य स्टेडियम में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। एसपी द्वारा स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी में लगे सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रजिस्टर आदि की चेकिंग की गई। एसपी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने के लिए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।