(www.arya-tv.com) अगर आप भी चूड़ियों के बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, लेकिन कैसे शुरु करें? इसकी जानकारी नहीं है, तो आज हम आपको बताते हैं कि बेहद कम पैसों में कांच की चूड़ियों का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं. चूड़ियों को खरीदकर पहनने से ही नहीं, बल्कि इनको बेचकर भी लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं.
इस बिजनेस को कई तरीके किया जा सकता है, लेकिन बेहद कम बजट में इसकी शुरुआत भी हो सकती है. इसके लिए चूड़ियों के डिब्बियों को खरीदकर बेचना शुरु करना होगा. जिसके बाद इस कारोबार से अच्छी इनकम की शुरुआत होगी और धीरे धीरे यह बिजनेस लाखों रुपए तक पहुंच जाएगा.
50 हजार में शुरू करें यह बिजनेस
फिरोजाबाद के चूड़ी व्यवसाई मोहसिन मियां ने लोकल 18 से बातचीत की और कहा कि फिरोजाबाद शहर चूड़ियों के लिए भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्द है. इस शहर में हर तरह की कांच की चूड़ियां तैयार की जाती हैं, जिन्हें महिलाएं कलाइयों पर पहनती हैं. इनकी खनक महिलाओं को काफी आकर्षित करती है.
चूड़ी के कारोबार में है डबल मुनाफा
इसीलिए फिरोजाबाद में खरीददारी के लिए काफी दूर दूर से महिलाएं आती हैं, लेकिन चूड़ियों की खरीददारी के साथ साथ इन चूड़ियों के बिजनेस की शुरूआत कर अच्छा मुनाफा भी कमाया जा सकता है. वहीं, चूड़ी व्यापारी ने कहा कि चूड़ियों की डिब्बियां फिरोजाबाद में बेहद सस्ती मिलती हैं, जिसका बिजनेस बेहद कम पैसों में आसानी से शुरू किया जा सकता है. चूड़ी की डिब्बियों का बिजनेस शुरू करने के लिए कम से कम 50 हजार रुपए की आवश्यकता होती है.
जानें एक दर्जन चूड़ियों की कीमत
चूड़ी के कारोबारी ने बताया कि उनके यहां हर तरह की चूड़ियां डिब्बियों में दर्जन के हिसाब से पैक की जाती हैं. चूड़ी की एक डिब्बी में 24 चूड़ियां पैक की जाती है, जिनकी कीमत 27 रुपए से शुरू होती है, लेकिन इस ड़िब्बी को बाहर ले जाकर 50 से 60 रुपए दर्जन में बेचा जाता है. इन डिब्बियों के बिजनेस से साल भर में लाखों रुपए की कमाई हो सकती है.
हर तरह की चूड़ियों की रहती है डिमांड
चूड़ी व्यापारी ने कहा कि चूड़ी की डिब्बियों में 4 साइज आते हैं, जिनमें अलग अलग डिजाइन की चूड़ी होती है. ग्राहक की पसंद के अनुसार ही दुकानों पर चूड़ी की डिब्बियों को रखा जाता है, जिससे ग्राहक वापिस न जा सके. इसके साथ ही इस काम को ईमानदारी के साथ शुरु करें और धीरे धीरे काम को बढ़ाए. मार्केट में आने वाली नई डिजाइन की चूड़ियों की डिब्बियों को जरूर बेचने के लिए रखें. एक साल में इस कारोबार से लाखों रुपए की इनकम शुरू हो सकती है.