ग्रेटर नोएडा में जिम्‍स अस्‍पताल के सामने झुग्गियों में लगी आग, 3 झोपड़‍ियां राख, एक की झुलसकर मौत

# ## National

(www.arya-tv.com) उतर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मध्यरात्रि आग (Greater Noida Fire) लगने की खबर सामने आई है। कासना में बीती देर रात जिम्स हॉस्पिटल के पास बनी झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भयंकर थी कि इस आग में 3 झोपड़ी जल कर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

घटना में एक व्यक्ति झुलस कर घायल हो गया। उसे पुलिस की मदद से नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना गुरुवार मध्यरात्रि की है।

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार रात्रि 12:15 बजे थाना कासना क्षेत्र में कासना ग्रेटर नोएडा स्थित खुले मैदान में बनी झुग्गी झोपड़ी में अचानक आग लग गई।

सर्दी से बचने के लिए जलाई गई आग से झुग्गी झोपड़ी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट रवाना हुई।घटनास्थल पर झुग्गी-झोपड़ी बनाकर लोग रह रहे हैं।

इनमें से 3 झोपड़ी आग में जल गईं। बाकी सभी झोपड़ी सुरक्षित बचा ली गईं। लगभग 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद फायर सर्विस यूनिट व थाना कासना पुलिस ने आग को पूरी तरह से बुझाया  गया।

घटनास्थल पर आग में मुंशर अली (उम्र-20 वर्ष) नामक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसे हुए मूर्छित अवस्था में मिले, जिन्हें पुलिस की मदद से नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया।

वहां पर उनकी मृत्यु हो गई है। थाना कासना पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है। अन्य कोई जनहानि या घायल नही है।