मुख्यमंत्री के फर्जी लेटरपैड पर नियुक्ति मामले में एफ.आई.आर. दर्ज

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फर्जी लेटर पैड पर नियुक्ति के लिए संस्तुति करने के आरोप में अधिवक्ता राकेश कुमार अवस्थी के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडे का कहना है कि अधिवक्ता ने केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो में विशेष लोक अभियोजन की नियुक्ति के लिए फर्जी संतुतिपत्र बनाया था। हालांकि, नारकोटिक्स विभाग की तरफ से इस मामले में पहले ही महानगर कोतवाली में एफ आई आर दर्ज कराई जा चुकी है।

इंस्पेक्टर ने हजरतगंज ने बताया कि शासन के आदेश पर अधिवक्ता राकेश अवस्थी के खिलाफ धोखाधड़ी व कूटरचना के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।बाराबंकी के सिविल लाइंस निवासी अधिवक्ता ने केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के उप नारकोटिक्स आयुक्त कार्यालय में उच्च न्यायालय में एनडीपीएस मामलों की पैरवी के लिए आवेदन किया था। उन्होंने अपने आवेदन पत्र के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे का संतति पत्र भी लगाया था। नारकोटिक्स ब्यूरो ने 3 जून 2019 को अधिवक्ता को नियुक्ति दे दी। इस बीच मुख्यमंत्री के संतुतिपत्र की पड़ताल कर आने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो ब्यूरो ने जांच शुरू कराई।

विगत 3 सितंबर 2020 को ब्यूरो ने मुख्यमंत्री कार्यालय से इस बाबत सूचना मांगी। जिसमें संतुतिपत्र को फर्जी बताया गया। इसके बाद ब्यूरो के उप निरीक्षक विवेक कुमार ने महानगर कोतवाली में अधिवक्ता के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई। इस बीच शासन ने हजरतगंज कोतवाली में अधिवक्ता के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने का आदेश दिया।बीते मंगलवार को शासन का आदेश मिलने पर हजरतगंज पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडे का कहना है कि नारकोटिक्स ब्यूरो ने पहले ही एफ आई आर दर्ज करा रखी है तो यहां पर लिखाये गए मुकदमे को खारिज कर दिया जाएगा।