झगड़ा खत्म! करण जौहर के घर चाय पर पहुंचे कार्तिक, ठंडे बस्ते में गई ‘दोस्ताना 2’ को फिर से बनाएंगे?

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) जब करण जौहर की ‘दोस्ताना 2’ से कार्तिक आर्यन बाहर हो गए थे तो दोनों के झगड़े को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही थीं। मगर अब कुछ हलचल ऐसी हो रही है, जिसे देखने के बाद यही कहा जा रहा है कि दोनों का झगड़ा खत्म हो गया है। जल्द ही दोनों कुछ सरप्राइज भी दे सकते हैं। दरअसल रविवार को करण जौहर के घर के बाहर कार्तिक आर्यन को स्पॉट किया गया। इसके बाद दोनों के मेल-मिलाप की बातें शुरू हो गईं।

रविवार की सुबह करण जौहर के घर Kartik Aaryan नजर आए। लगता है दोनों ने चाय पर चर्चा की है। दोनों को यूं साथ में देख कयास लगाए जाने लगे कि दोनों का पुराना मतभेद खत्म हो गया है। जल्द ही दोनों किसी प्रोजेक्ट पर काम भी कर सकते हैं। याद हो, ‘शहजादा’ के समय पर Karan Johar ने एक्टर को बधाई भी दी थी।

करण जौहर के साथ मतभेद पर क्या बोले थे कार्तिक आर्यन

एक इंटरव्यू में ‘Dostana 2’ से बाहर निकाले जाने पर कार्तिक आर्यन ने रिएक्ट किया था। तब उन्होंने बड़ी ही सादगी से कहा था, ‘मेरी मम्मी ने हमेशा सिखाया है कि जब बड़ों के साथ अगर कोई मतभेद हो भी जाए तो उसे लेकर ज्यादा बोलना नहीं चाहिए। बस मैं उसी को फॉलो करता हूं और इस बारे में बात नहीं करता हूं। रही बात ‘दोस्ताना 2′ की फिल्म की शूटिंग में काफी गैप हो गया था। कुछ बदलाव भी हुए थे। बाकि मेरे करण जौहर के साथ आज भी संबंध अच्छे है। कोई गिला शिकवा नहीं है।’

कार्तिक आर्यन थे नाराज

E-Times के साथ हुई बातचीत में कार्तिक आर्यन से जब दोस्ताना 2 से बाहर निकाले जाने पर सवाल किया गया था तो उन्होंने बताया था कि कैसे उन्होंने इन सबसे डील किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने सोच लिया था कि मैं कुछ नहीं कहूंगा। मेरा काम कहेगा जो भी बोलना है। जब भूल भुलैया 2 हिट हुई तो सबको जवाब मिल गया, वो एक क्रांति थी।’ मालूम हो, कोविड के समय जब सबकी फिल्में पिट रही थी तो कार्तिक की फिल्म सुपरहिट हुई थी।

‘दोस्ताना 2’ को लेकर आखिर क्या था विवाद

‘दोस्ताना 2’ को लेकर अचानक खबरें आई थीं कि मेकर्स ने कार्तिक आर्यन को निकाल दिया है। कुछ अनप्रॉफेशनल चीजों के चलते एक्टर को इस फिल्म से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद करण और कार्तिक के बीच झगड़े की चर्चा भी होने लगी थी। हालांकि ये फिल्म भी इसके बाद ऐसा अटकी कि आजतक बन न सकी।