बीजेपी के भी संपर्क में सपा नेता सलीम इकबाल शेरवानी, जल्द ही अखिलेश को देंगे बड़ा झटका

# ## UP

(www.Arya Tv .Com) पूर्व केंद्रीय मंत्री और कई बार सांसद रह चुके सलीम इकबाल शेरवानी सपा मुखिया से बेहद नाराज चल रहे हैं. उन्होंने रविवार को दिल्ली में समर्थकों संग बैठक की. साथ ही सपा में मुस्लिमों की उपेक्षा का आरोप लगाकर सपा से राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफे का एलान कर दिया. जल्द ही वह सपा से पूरी तरह तौबा कर लेंगे. इस दौरान वह बीजेपी के भी संपर्क में बताए जा रहे हैं. दोनों में बात बनी, तो वह अपनी नई पारी भगवाधारी दल से भी शुरू कर सकते हैं.

दरअसल, दिल्ली के इस्लामिक सेंटर में सपा नेता सलीम इकबाल ने अपने समर्थकों संग घण्टों मंथन किया. एक हॉल में हुई बैठक में सपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सपा के प्रति मुसलमानों की वफादारी और पार्टी में समाज की भागीदारी को नजरअंदाज करने पर तीखी आलोचना हुई. इस दौरान सलीम इकबाल ने समर्थकों के समक्ष बसपा, कांग्रेस और भाजपा के विकल्प के तौर पर बात रखी. बैठक में शामिल एक सदस्य ने न्यूज 18 से दावा किया कि सलीम इकबाल के ज्यादातर राजनीतिक समर्थकों ने बीजेपी का दामन थामने की इच्छा जताई. कहा कि बीजेपी भी मुसलमानों के लिए बुरी नहीं है.

मुल्क और कौम को देखकर लेंगे फैसला
सपा नेता सलीम इकबाल अंसारी ने कहा कि मेरी जगह बदायूं से धर्मेंद्र यादव को लोकसभा टिकट दिया गया. इससे मुझे नाराजगी नहीं. राज्यसभा का टिकट मुझे नहीं मिला, इससे कोई दिक्कत नहीं. मगर, किसी भी मुसलमान को नहीं मिला. इससे मैं नाराज जरूर हूं. यह सपा के पीडीए नीति के बिल्कुल विपरीत है. जल्द ही मैं सपा से पूरी तरह नाता तोड़ने पर फ़ैसला ले सकता हूं. आगे मैं उसी पार्टी को ज्वाईन करूंगा जिसमें मुल्क और कौम का हित होगा.

सलीम के साथ सपा के कई नेता भी छोड़ेंगे पार्टी
सलीम इकबाल शेरवानी केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. वह बदायूं लोकसभा सीट से पांच बार के सांसद रह चुके हैं. चार बार से वह समाजवादी पार्टी और एक बार कांग्रेस से सांसद रह चुके हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले इकबाल शेरवानी सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. चुनाव में कांग्रेस से मिली हार के बाद वह सपा में वापस आ गए थे. रविवार को हुई बैठक में सपा के चार प्रदेश सचिव योगेंद्र पाल सिंह तोमर, आबिद रजा, साजिद खान, राकेश राजपूत भी मौजूद रहे. यह भी इस्तीफा का एलान कर सकते हैं. इसके अलावा अलीगढ़, प्रयागराज के कई सपा नेता,  पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं. इसके साथ ही वर्तमान विधायक भी सलीम इकबाल के संपर्क में हैं.