दिल्ली दंगे परदंगे भड़काने वाले वीडियो-पोस्ट नहीं रोकने पर फेसबुक तलब

# ## National

(www.arya-tv.comईस्ट दिल्ली में साल 2020 के फरवरी में दंगे हुए थे। इन दंगों की जांच दिल्ली पुलिस समेत कई सरकारी एजेंसियां कर रही हैं। दिल्ली विधानसभा ने भी इन दंगों की तह तक जाने के लिए पीस एंड हारमनी कमेटी को जांच सौंपी है। इस कमेटी का गठन दंगों के बाद किया गया था। इसी कमेटी ने फेसबुक इंडिया को पेश होने के लिए पत्र लिखा है।

दिल्ली में पिछले साल नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के चलते हुए दंगे फेसबुक पर पोस्ट भड़काऊ वीडियोज  की देन थे। यही मानते हुए दिल्ली विधानसभा की पीस एंड हारमनी (शांति और सद्भाव) कमेटी ने फेसबुक इंडिया को पेश होने का समन भेजा है।

भेजे गए इस नोटिस में फेसबुक इंडिया के किसी सीनियर रिप्रजेंटेटिव को कमेटी के सामने 2 नवबंर को आकर झूठे पोस्ट्स व वीडियोज रोकने में फेल होने के लिए जवाब देने को कहा गया है।

झूठे और भ्रम फैलाने वाले मैसेज

कमेटी ने लेटर में लिखा है – उसका ध्यान सोसाइटी में आपस में नफरत का कारण बनने वाले झूठे और भ्रम फैलाने वाले मैसेज और वीडियो पर है। कमेटी देखना चाहती है कि सोशल मीडिया कंपनी की इन्हें रोकने में क्या भूमिका है। कमेटी ने लिखा, नेशनल कैपिटल दिल्ली में फेसबुक के लाखों यूजर्स हैं। इसके चलते कमेटी ने फेसबुक इंडिया के रिप्रजेंटेटिव का पक्ष जानने का निर्णय लिया है।