छह साल की बेटे के सामने पिता ने मां के गले में घोंपा नुकीला रॉड, जानिए पूरा मामला

Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर जिले के तिवारीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम करीब चार बजे सहेली के साथ आधार कार्ड बनवाने गई महिला को उसके पति ने सड़क पर रोक लिया और गर्दन में नुकीला रॉड घोंपकर भाग निकला। घटना के वक्त दंपती का एकलौता छह साल का बेटा भी मौके पर था। सहेली ने महिला के मायके वालों को सूचना दी तो परिजन पहुंचे और महिला को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तिवारीपुर पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। देर रात पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुससार, तिवारीपुर थाना क्षेत्र के तकिया कवलदह निवासी गुड्डू की 27 वर्षीय बेटी रूबी खातून की शादी पीपीगंज इलाके के अबरार उर्फ राजू से आठ साल पहले हुई थी। इस दंपती का छह साल का एक बेटा है। राजू और रूबी इसी मोहल्ले में किराये का कमरा लेकर रहते थे।

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि राजू कभी टैंपो चलाता है तो कभी कोई अन्य कार्य करने लगता है। कुछ वर्षों से उसका रूबी से विवाद चल रहा था। रूबी अपने बेटे के साथ अधिकतर समय मायके में रहती थी। दंपती जब भी मिलते थे तो किसी न किसी बात पर दोनों में विवाद होने लगता था।

शनिवार दोपहर में राजू टैंपो लेकर ससुराल गया तो केवल बेटा मिला। रूबी अपनी सहेली निशा के साथ आधार कार्ड बनवाने गई थी। राजू बेटे को टैंपो में बैठाकर पत्नी की तलाश करने निकल गया। तिवारीपुर के कामरेड नगर इलाके में रूबी और निशा पैदल आती दिख गईं।

आरोप है कि राजू ने सड़क पर ही रूबी को रोक लिया और कहासुनी करने लगा। कहासुनी के दौरान राजू ने टैंपो में रखा नुकीला रॉड निकाला और रूबी के गर्दन में घोंपकर फरार हो गया। साथ में मौजूद सहेली निशा और टैंपो में बैठा बेटा दृश्य देखकर चीख पड़े।

भागते समय राजू ने रूबी की सहेली निशा का मोबाइल फोन भी छीन लिया। शोर सुनकर अगल-बगल के घरों के लोग मौके पर पहुंचे। निशा ने रूबी के मायके वालों को सूचना दी तो परिजन पहुंचे और रूबी को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसओ आरपी सिंह ने बताया कि मृतका के पिता गुड्डू की तहरीर पर आरोपी पति राजू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, धमकी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।