कासगंज: BJP सासंद की बहन से मारपीट, पीड़िता ने ससुराल पक्ष पर अश्लील वीडियो बनाने के लगाए आरोप

# ## UP

कासगंज जनपद के सहावर  कोतवाली इलाके में एक बुजुर्ग द्वारा एक महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है यह वायरल वीडियो सहावर कस्बे के अवंतीबाई नगर का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग एक महिला की जमकर पिटाई कर रहे हैं बताया जा रहा है कि यह महिला फर्रुखाबाद से भाजपा के सांसद मुकेश राजपूत की सगी बहन हैं.

घटना रविवार (7 सितंबर) को दोपहर की है. पीड़िता रीना ने बताया कि वह अपने कमरे में नहा रही थी. इस दौरान उसके देवर गिरीश और ससुर लक्ष्मण सिंह ऊपर से उसका वीडियो बना रहे थे. महिला के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे गालियां दीं.

पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा

पीड़िता रीना ने सहावर कोतवाली में अपने ससुर और दो देवर के विरुद्ध पहले देकर मुकदमा दर्ज कराया है तहरीर के मुताबिक रीना ने अपने ससुर और देवर के ऊपर उनके नग्न वीडियो बनाने का आरोप लगाया है.

रीना के मुताबिक जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके ससुर ने लाइसेंसी राइफल से उनके साथ जमकर मारपीट की यही नहीं उनके देवर भी इस घटना को अंजाम देने में अपने पिता के साथ शामिल थे.

ससुर ने दी जान से मारने की धमकी

तहरीर के मुताबिक ससुर लाइसेंसी राइफल लेकर नीचे आए और जान से मारने की धमकी दी. राइफल से हमला भी किया. महिला किसी तरह वहां से भागी, लेकिन देवर राजेश ने चाकू से हमला कर दिया. इससे उसके हाथ में चोट आई. घर से बाहर निकलते समय देवर गिरीश ने सरिए से हमला किया.

पीड़िता के मुताबिक, वह गली में भागकर पहुंची. ससुर ने वहां मोहल्ले वालों के सामने उसे पीटा और जान से मारने की धमकी दी. महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस से मेडिकल जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता की शादी करीब 17 साल पहले श्रीखंड से हुई थी.

इस मामले में सहारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चमन गोस्वामी ने बताया कि रीना राजपूत द्वारा पारिवारिक झगड़े के चलते अपने ससुराल पक्ष के विरुद्ध तहरीर दी थी इस मामले में मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है.