4 ट्रेनों का रूट बदला:अजय मिश्र की गिरफ्तारी की मांग

# ## National

(www.arya-tv.com) गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक मंत्री अजय मिश्र टेनी की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। किसानों के जिन मुद्दों पर आंदोलन चल रहा है, उनमें अब टेनी की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी का मुद्दा भी जुड़ गया है।एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि आंदोलन को देखते हुए 44 कंपनी पीएसी और 4 कंपनी अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। पश्चिमी यूपी के 14 संवेदनशील जिलों में सीनियर IPS की तैनाती पहले से चल रही है।

लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन जारी है। इसी कड़ी में आज किसान गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में यूपी समेत देशभर में छह घंटे (सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक) के लिए रेल रोकेंगे। इस प्रदर्शन का असर उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में व्यापक रूप से देखने को मिल सकता है। लेकिन सुबह से हो रही बारिश का असर आंदोलन पर पड़ा है। फिलहाल पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। रेलवे स्टेशनों पर फोर्स का कड़ा पहरा है।

ये गाड़ियां हुई निरस्त

बहराइच-नानपारा विशेष गाड़ी, नानपारा-बहराइच विशेष गाड़ी, बहराइच-मैलानी विशेष गाड़ी, मैलानी-बहराइच विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मुजफ्फरनगर में दो,..मेरठ में तीनजगह ट्रैक पर बैठेंगे किसान

दिल्ली-अंबाला और दिल्ली-हरिद्वार आने-जाने वाली ट्रेनों के लिए यह जंक्शन बेहद महत्वपूर्ण है। मेरठ में भाकियू जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी के अनुसार, तीन स्थानों सकौती हॉल्ट, कैंट व परतापुर रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब साढ़े 10 बजे से रेल रोकी जाएंगी।बुलंदशहर के खुर्जा में भाकियू जिलाध्यक्ष बब्बन चौधरी के नेतृत्व में रेलवे ट्रैक सुबह 10 बजे जाम किया जाएगा। मुजफ्फरनगर जिले में मंसूरपुर और खतौली रेलवे स्टेशन पर किसानों का सुबह 11 बजे से रेल रोकने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। सहारनपुर जिले में टपरी जंक्शन पर किसान रेलवे ट्रैक जाम करेंगे।

 आंदोलन रहेगा देशव्यापी

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की ओर से रविवार को एक बयान जारी किया गया। उसमें ये कहा गया कि मंत्री अजय मिश्र टेनी की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी अभी तक नहीं हुई है। इसके विरोध में सोमवार को देश भर में रेल रोको आंदोलन चलाया जाएगा। हम शुरू से टेनी की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मंत्री टेनी किसी भी सभा में किसानों को धमकियां देने तक से नहीं हिचकिचाए। केस की निष्पक्ष जांच पूरी होने तक मंत्री को हटाया जाए।