वाराणसी में वीडीए टीम पर पथराव, दरोगा घायल

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में मंगलवार को विकास प्राधिकरण (वीडीए) और प्रशासन की टीम ट्रांसपोर्ट नगर रोहनिया में निशानदेही करने पहुंची। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर वीडीए की टीम से किसान भिड़ गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया तो किसानों ने पथराव शुरू कर दिया।

जवाब में पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया। घटना में दो महिला समेत 11 किसान घायल हो गए। जबकि दरोगा कुलदीप कुमार को भी चोटें आई है। कंट्रोल की सूचना पर आस-पास से 6 थानों से फोर्स पहुंची। जिसके बाद किसानों को वहां से खदेड़ा।

जेसीबी से जमीन की निशानदेही करने पहुंची थी टीम

विकास प्राधिकरण के लिए रोहनियां में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए अधिकारियों को लगातार किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर वाले स्थल पर टाउन प्लानिंग स्कीम को आकार देने के लिए लगातार कोशिश कर रहे है। जिसके चलते टीम वीडीए की टीम दोपहर 12 बजे रोहनियां ट्रांसपोर्ट नगर में अतिक्रमण खाली कराने पहुंची। पुलिस टीम ने क्षेत्र को घेरे में लेने पर वीडीए कर्मियों जेसीबी से निशानदेही शुरू की।

सूचना पाकर ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित चारों गांव के किसान पहुंच गए। जिसके बाद किसानों ने विरोध शुरू कर निशानदेही को रोकने का प्रयास किया। पुलिस और प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की बात कही, तो किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। किसानों के विरोध का सामना करने के बीच वीडीए की हर कोशिश नाकाम रही और टीम को वापस लौट गई।

जमीन का डि-नोटिफिकेशन कराने की मांग

रोहनिया में ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित चारों गांव के प्रधानों के अलावा किसानों ने कई बार बैठक हो चुकी है। पंचायत में 100-100 किसानों के बीच घंटों मुद्दे उठाए गए, मान मनौव्वल भी हुआ लेकिन अब तक कोई बैठक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी।

किसानों ने वीडीए को कठघरे में खड़ा करते हुए विश्वास पात्र नहीं होने का आरोप लगाया। कहा, वीडीए की कथनी और करनी में अंतर है। किसानों ने मांग की है पहले जमीन का डि-नोटिफिकेशन कराया जाए। वीडीए की स्वामित्व वाली जमीन पर किसानों का नाम दर्ज हो। उसके बाद किसानों की ओर से सहमति दी जाएगी।