तार टूटकर गिरने से किसान की गई जान:जेई और एसडीओ पर गैर इरादतन हत्या की FIR

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के कौंधियारा थाना अंतर्गत जारी बरेठिया गांव में गुरुवार को हैंडपंप पर नहाते समय टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आकर एक व्यक्ति की जान चली गई थी। मामले में संबंधित विद्युत उपकेंद्र के जेई और एसडीओ के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ है। यह एफआईआर मृतक की पत्नी की तहरीर पर दर्ज की गई है।

पुलिस का कहना है जांच करके कार्रवाई की जाएगी। यमुनानगर के कौंधियारा थाना अंतर्गत जारी बरेठिया गांव निवासी धर्मराज बिंद खेती किसानी करते थे। साथ ही गांव के समीप खाद बीज की दुकान भी चलाते थे। उनकी पत्नी किरण बिंद के मुताबिक गुरुवार को सुबह करीब 10:30 बजे वह घर के सामने स्थित हैंडपंप पर नहाने गए थे। नहाते समय अचानक से उनको ऊपर एचटी लाइन का विद्युत तार टूट कर गिर गया। उस वक्त उसमें विद्युत सप्लाई जारी थी।

इसलिए धर्मराज उसी करंट में चिपक गया। वहीं तड़पकर मौत हो गई। पता चलने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस को खबर दी गई। बिजली विभाग के जेई और एसडीओ को तत्काल जानकारी दी गई, लेकिन कोई नहीं आया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह से शांत कराया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। इस हादसे के बाद से धर्मराज के घर में कोहराम मचा हुआ है।

लापरवाही की वजह से  मौत हुई
इस घटना के बाद धर्मराज बिंद की पत्नी किरण बिंद ने कौंधियारा थाने में तहरीर देकर संबंधित विद्युत उपकेंद्र के जेई और एसडीओ के खिलाफ आरोप लगाया कि उनकी लापरवाही की वजह से उसके पति की मौत हुई है। किरण बिंद की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक उसके घर के सामने से गए बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं उसको तत्काल बदला जाए।

उपकेंद्र के जेई और एसडीओ को सूचित किया था
इस संबंध में लिखित और मौखिक रूप से एक साल पहले बरेठिया गांव के लोगों ने संबंधित विद्युत उपकेंद्र के जेई और एसडीओ को सूचित किया था। बावजूद इसके बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और जर्जर बिजली के तार बदले नहीं गए। इसकी वजह से उसके पति की मौत हो गई। थाना प्रभारी कौंधियारा विनोद कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर धारा 304 ए आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।