MMS लीक होने से परेशान फेमस बिजनेस कपल, 5 बातें याद रखें नहीं तो आप भी हो सकते हैं MMS कांड के शिकार!

National

(www.arya-tv.com) एक एमएमएस पंजाब में इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। ये एमएमएस बेडरूम के अंदर का है। पति-पत्नी के अंतरंग पल सोशल मीडिया में फैल चुके हैं। जलंधर कुल्हड़ पिज्जा शुरू करने वाले इस कपल के वीडियो ने पूरे इलाके में सनसनी मचा रखी है तो ये इस कपल के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। लोग भद्दे-भद्दे कमेंट कर रहे हैं।

एसएमएस को चटकारे लेकर देखा रहा है। इस मामले में दोनों पति-पत्नी शिकायत भी दर्ज करवा चुके हैं और पुलिस जांच कर रही है, लेकिन सवाल ये है कि आखिर किसी के बेडरूम का एमएमएस कैसे लीक हो सकता है। जान लीजिए वो चार वजह जो आपको भी इस तरह की मुसीबत में डाल सकती हैं।

4 बातें बना सकती है MMS कांड का शिकार

1. एप डाउनलोड की वजह से

आपके मोबाइल के अंदर कई वीडियो होते हैं, जब आप कई नया ऐप डाउनलोड करते हैं तो वो ऐप आपके फोन डाटा में जाने की परमिशन मांगता है। कई बार लोग बिना पढ़े ही ऐप को डाटा एक्सेस करने की परमिशन दे देते हैं।

ऐसे में इस ऐप तक सारा डाटा पहुंच जाता है। बड़े ऐप्स के जरिए इस तरह का डाटा लीक नहीं किया जाता, लेकिन कई फर्जी ऐप इस डाटा को लीक कर देते हैं और फिर जो वीडियो आपके मोबाइल में होता है वो वायरल होने लगता है।

2. क्लाउड में सेव डाटा

अलग-अलग ड्राइव में कई लोग अपने डाटा सेव करते हैं। लोगों को लगता है कि क्लाउट में डाटा सेव करना सुरक्षित है, लेकिन कई बार यहां से भी डाटा लीक होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। खासकर अगर उस क्लाउट का पासवर्ड स्ट्रांग नहीं है या फिर किसी ने पासवर्ड हैक कर लिया है तो इस तरह के वीडियो सुरक्षित नहीं रहते।

लोगों को लगता है कि पासवर्ड डला हुआ है इसलिए कोई भी वीडियो इन क्लाउड्स में सेव कर दें, लेकिन ये ध्यान रखना चाहिए कि अगर कोई बहुत पर्सनल वीडियो है तो उसे इस तरह की जगहों पर सेव करने से बचें।

3. पुराने मोबाइल बेचने पर

तीसरा सबसे बड़ा कारण होता पुराने मोबाइल को बेचना। कई बार पुराना मोबइल बेचते समय लोग गैलरी से तो डाटा डिलीट कर देते हैं लेकिन वो वो वीडियो कई और जगह पर भी सेव होता हैजिसे लोग डिलीट करना भूल जाते हैं।

ऐसे वो वीडियो दूसरे तक पहुंच जाता है। मोबाइल बेचेते समय हर जगह से वीडियो और दूसरे जरूरी चीजों को डिलीट करना जरूरी है। मोबाइल बेचने से पहले उसे रिसेट करना चाहिए ताकि वो पूरी तरह से क्लीन हो जाए।

4. कैशबेक वाले ऐप

कई बार जब आप अपनी जरूरत का ऐप डाउन लोड करते हैं तो उसके साथ कई और ऐप का भी अपने ऑप डाउनलोड होने लगते हैं। कई बार ऐसे ऐप कैशबैक की ऑफर देने लगते हैं। लोग जल्दबाजी में या लालच के चक्कर में इन ऐप को भी अपने मोबाइल डाटा की एक्सेस दे देते।

इस तरह के ऐप जानबूझकर लोगों को फंसाने के लिए ही तैयार किए जाते हैं। एक बार मोबाइल का एक्सेस मिलने के बाद ये ऐप आपके वीडियो को वायरल कर सकते हैं।