दादूपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम और लोकबन्धु अस्पताल में दिव्यांगजनों की सुविधाओं का 10 लाख में विस्तार होगा – डॉ. राजेश्वर सिंह

Lucknow
  • पंडित बृजेश कुमार मिश्रा

लखनऊ। दिव्यांग बच्चों को ज्यादा प्यार-दुलार, देखभाल, सहानुभूति और सहयोग की जरूरत हैं। उन्हें अगर हम उन्हें प्रोत्साहित करेंगे, उनकी जरूरतों को पूरा करेंगे, तो वो भी दुनिया जीत सकते हैं। इनकी हर समस्या को दूर करना, उनकी हर जरूरत को पूरा करना, उनकी हंसी-खुशी का ख्याल रखना हमारा दायित्व है ताकि वो भी देश के विकास में अपना सहयोग कर सकें। दिव्यान्गों को अधिक से अधिक अवसर दिलाकर हमें इनका आत्मबल, आत्मसम्मान व आत्मविश्वास बढ़ाना है। ये बातें सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मानसिक मंदित बच्चों का उत्सावर्धन करते हुए कही।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने दिव्यांगों के लिए सरोजनी नगर में किये जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरोजनी नगर के दिव्यांगों को सशक्त बनाने और उनकी सुविधाओं के विस्तार के लिए विधानसभा के दादूपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम और लोकबन्धु अस्पताल को 5-5 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जा रही हैं, उन्होंने सरोजनीनगर के सभी दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिलाने का वादा किया तथा बताया कि प्रदेश के सभी दिव्यान्गों की हर तरह की सहायता के लिए मेरा कार्यालय साल के सभी दिन चौबीसों घंटे खुला रहता है।

मौका था साहस स्पोर्ट्स ट्रस्ट द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्पेशल गेम्स ‘हौसला’ के शुभारंभ का। इसमें प्रदेश भर के करीब 500 मानसिक मंदित बच्चों ने हिस्सा लिया। सोमवार को अयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। डॉ. सिंह को अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी। साहस स्पोर्ट्स ट्रस्ट की तरफ से अयोजित इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स की कई प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया।

खेलों के महत्व को बताते हुए सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में खेल का महत्वूपर्ण स्थान है। देश के पैराखिलाड़ी चाहे वो अवनि लखेरा हो या भाविना पटेल हो या फिर हमारे आईएएस अधिकारी एलवाई सुहास हो, सभी ने देश का नाम ऊंचा किया है, देश का गौरव है और हम सब आपके साथ हैं। आपको सभी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हम संकल्पित हैं।

कार्यक्रम में रमेश पांडे, केडी तिवारी, योगेंद्र सचान, डॉ. आरजे सिंह, एसके तिवारी, अरविंद पांडे, पीके मिश्रा, कर्नल उदय प्रताप सिंह, अरविंद पांडे समेत सैकड़ों बच्चे, उनके कोच, ट्रेनर व अभिभावक मौजूद रहे।

 आशियाना स्थित अपने कार्यालय पर फागिंग मशीनों की रिफलिंग कर फाइट डेंगू सेफ सरोजनीनगर महा अभियान की समीक्षा की और तीसरे चरण का शुभारम्भ किया। इस दौरान सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी निगम पार्षद उपस्थित रहे। साथ ही जनसुनवाई करते हुए उन्होंने जनता की समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया साथ ही विकास कार्यों से संबंधित सुझाव लिए।

इस दौरान सरोजनीनगर विधायक ने अपना वादा पूरा करते हुए लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज के राजकीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी मानवेंद्र सिंह को क्रिकेट प्रदान की। बता दें कि कुछ दिनों पहले डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवा खिलाड़ी मानवेंद्र सिंह को क्रिकेट किट देने का वादा किया था। साथ ही उन्होंने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली आशियाना निवासी अंशिका शर्मा को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित भी किया।