महिला एवं बाल अपराधों में न्याय की उम्मीदें बढ़ीं, जानेें क्या है पूरा मामला

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) महिला एवं बाल अपराधों में न्याय की उम्मीदें बढ़ गई हैं। मिशन शक्ति के तहत मंडल में 27 अक्तूबर से 3 मार्च तक 1185 मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिनमें अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा दिलाने में आगरा और जिला बदर करने में मैनपुरी अव्वल है। मथुरा और फिरोजाबाद के डीजीसी व एडीजीसी से खराब प्रगति पर अभियोजन निदेशालय ने स्पष्टीकरण मांगा है।

गृह, गोपन, कारागार एवं सतर्कता विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है। आगरा समेत मंडल के सभी जिलाधिकारियों को महिला एवं पॉक्सो कोर्ट के मुकदमों में अभियोजन की तरफ से सख्त पैरवी कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मथुरा में सबसे कम 32 और फिरोजाबाद में 81 मुकदमे दर्ज होने और इनमें शामिल अभियुक्तों को कठोर सजा नहीं दिलाने पर दस दिन में आख्या सहित स्पष्टीकरण मांगा है।

आगरा में महिलाओं की हत्या, दुष्कर्म एवं गंभीर अपराधों के 12 मामलों में 27 अभियुक्तों को आजीवन करावास की सजा दिलवाई है। इसी तरह मैनपुरी में 109 अभियुक्तों को पुलिस-प्रशासन ने जिलाबदर किया है। अभियुक्तों की जमानत खारिज कराने में भी मैनपुरी मंडल में प्रथम स्थान पर है। मैनपुरी में 454 और आगरा में 389 अभियुक्तों की अभियोजन ने जमानतें खारिज कराई हैं।