सिंधी विषय की परीक्षाएं शुचिता पूर्ण वातावरण में हुई सम्पन्न

Education

(www.arya-tv.com) भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली सिंधी भाषा सर्टिफिकेट कोर्स, एडवांस डिप्लोमा व डिप्लोमा कोर्स की चेंबूर मुंबई केंद्र की परीक्षाएं आज शुचिता पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

अयोध्या उत्तर प्रदेश से परिषद सदस्य प्रतिनिधि विश्व प्रकाश “रूपन “को परीक्षा को बेहतर वातावरण में सम्पन्न हो इस निगरानी हेतु राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद द्वारा मुंबई भेजा गया था।
श्री रुपन ने बताया कि सुबह ग्यारह बजे से बारह बजे तक विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा दोपहर बारह बजे से तीन बजे तक सम्पन्न हुई।

सर्टिफिकेट कोर्स परीक्षा में पचपन विद्यार्थी, डिप्लोमा कोर्स में सैंतीस विद्यार्थी व एडवांस डिप्लोमा में उन्तालीस विद्यार्थियों ने विवेक सिंधी अध्ययन केंद्र पर परीक्षा दी।

स्थानीय परीक्षा आयोजन समिति की ओर से सुपरवाइजर श्रीमती निर्मला चावला, शिक्षिकाओं में श्रीमती सुषमा सहगल, श्रीमती जया अठवाणी, श्रीमती रीमा तलरेजा, श्रीमती सुनीता मन्होत्रा, श्रीमती शीतल केवलरामानी सहित अन्य सहयोगी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
श्री रुपन ने नई शिक्षा नीति में अन्य भाषाओं के साथ सिंधी भाषा के लिए भी दिए जा रहे अवसर हेतु भी परिषद का आभार जताया है।

बच्चों के साथ शामिल उम्रदराज लोग भी उत्साह से सिंधी भाषा के प्रसार हेतु परीक्षा में भारी संख्या में शामिल हो रहे हैं,यदि भाषा के संवर्धन में और संसाधन जुटते रहे तो नये सिंधी भाषा प्रेमियों की संख्या बढ़ सकती है।

इस हेतु विद्यार्थियों के अभिभावकों व इन्हें प्रेरित करने वाले सामाजिक प्रबुद्ध वर्ग का भी श्री रुपन ने आभार जताया है।

 

SOURCE -विश्व प्रकाश “रूपन “
राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार