भूतपूर्व एनसीसी कैडेट द्वारा साइकिल रैली का समापन

Lucknow
(www.arya-tv.com)20 यूपी गर्ल्स बटालियन, लखनऊ के तत्वाधान में 1200 किलोमीटर साइकिल रैली का समापन दिलकुशा गार्डन, लखनऊ कैंट में 5 बजे 12 अक्टूबर को हुआ। कर्नल अरुण सूर्यवंशी (सेवानिवृत्त) जो भूतपूर्व एनसीसी कैडेट भी हैं तीन राज्यों में साइकिल चलाते हुए लखनऊ पहुंचे। साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण सुरक्षा और साइकिल द्वारा फिटनेस रहा है। कर्नल अरुण सूर्यवंशी ने एनसीसी कैडेटों और युवाओं से आगरा, ग्वालियर और धौलपुर में पर्यावरण सुरक्षा और फिटनेस पर चर्चा की और उज्जवल भविष्य के लिए गुरुमंत्र भी दिए। कर्नल अरुण सूर्यवंशी ने महिला एसोसिएट एनसीसी अफसरों से ट्रेनिंग एकेडमी ग्वालियर में पर्यावरण और फिटनेस पर वार्तालाप व चर्चा की जो  राष्ट्र के विभिन्न राज्यों से प्रशिक्षण के लिए आए हुए थे।

कर्नल विनोद जोशी, कमान अधिकारी 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, मेजर पी सुरेखा राव एडम ऑफिसर, सूबेदार मेजर देवपाल, बटालियन के अन्य पदों और लखनऊ वासियों ने दिलकुशा गार्डन मे कर्नल अरुण सूर्यवंशी का भव्य स्वागत किया। कर्नल विनोद जोशी ने  बताया कि बढ़ते वाहनों , बढ़ती जनसंख्या से शहरों में प्रदूषण और ट्रैफिक बढ़ रहा है। साइकिल एक सस्ता माध्यम है जिससे शरीर की फिटनेस और पर्यावरण संतुलन दोनों ही संभव है। स्कूल, कॉलेजों, ऑफिस से आने जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल ज्यादा प्रभावी है । कर्नल जोशी ने आगे बताया कि कर्नल सूर्यवंशी मूलतः अयोध्या के रहने वाले हैं जिन्होंने 35 वर्षों के सैन्य सेवाकाल में 8 वर्ष एनसीसी में कमान अधिकारी और ग्रुप कमांडर के रूप में रहे हैं और 1979 से 1983 तक एनसीसी कैडेट रह चुके हैं।

कर्नल जोशी ने बताया जागरूकता रैली के साथ कर्नल सूर्यवंशी स्वर्ण जयंती समारोह राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर में भी सम्मिलित हुए। विश्व पर्यावरण और वैश्विक बढ़ता तापमान एक गंभीर समस्या है। जिसके सामूहिक प्रयास की नितांत आवश्यकता है। वृक्षारोपण, सामूहिक वाहनों से आवागमन, प्राकृतिक ऊर्जा कुछ ऐसे ही तरीकों से पर्यावरण की सुरक्षा और तापमान पर नियंत्रण संभव है। साइकिल रैली के समापन पर राष्ट्रीय साइकिल चालक अभिनव कुमार सिंह व कईअन्य साइकिल चालक भी उपस्थित थे। श्री अभिनव कुमार सिंह 1200 किलोमीटर लगातार 90 घंटे में पूरा कर अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बना चुके हैं । ब्रिगेडियर आर एस सेठी सेवानिवृत्त इस समारोह के विशेष अतिथि रहे हैं । कर्नल जोशी ने बताया सोशल मीडिया के बढ़ने के कारण शारीरिक गतिविधियां कम होती जा रही हैं अतः युवाओं को साइकिल और खेलकूद की तरफ अधिक ध्यान देना होगा।