कानपुर की सड़कें गड्‌ढों में गुम:26 मौतों के बाद भी नहीं जाग रहा प्रशासन

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) बारिश में सड़कें जानलेवा गड्‌ढों में गुम हो गईं हैं। बारिश की आड़ लेकर NHAI, PWD और नगर निगम जैसे विभाग आंखें मूंदे हुए हैं। बीते दिनों 1 गड्‌ढे की वजह से हुए घाटमपुर साढ़ हादसे में 26 लोगों की मौत से भी प्रशासन सबक नहीं ले रहा है। कानपुर-दिल्ली हाईवे पर जगह-जगह बजरी और गड्ढे हो गए हैं। न तो बजरी साफ की गई और न ही गड्‌ढों को भरा गया।

हाईवे पर है हादसों का इंतजार
पनकी बाईपास से सचेंडी तक करीब 5 किलोमीटर हाईवे के हिस्से का रियल्टी चेक किया गया। हर एक किलोमीटर रोड पर करीब 200 मीटर का हिस्सा गड्ढों में समाया हुआ है। बजरी पूरे हाईवे पर फैली हुई है। गड्‌ढों में ही फंसकर एक कार का एक्सीडेंट भी हुआ। जिसमें कार सवार बाल-बाल बचे। 5 किलोमीटर की दूरी पर पूरे हाईवे किनारे जलभराव मिला। पानी निकासी के कोई प्रबंध नहीं हैं।

शहर की सड़कें तोड़ रहीं कमर
कानपुर के शहर के अंदर की सड़कों की स्थिति बेहद दयनीय है। शहर में करीब 50 किलोमीटर की लंबाई गड्‌ढे हो गए हैं। इन गड्‌ढों में फंसकर बाइक सवार चोटिल हो रहे हैं। जूही, पांडु नगर, नौबस्ता, किदवई नगर, पनकी में सड़कों की स्थिति बेहद खराब है।