आगरा मेट्रो के लुक के साथ सामने आए फीचर:12 अत्याधुनिक फीचर से होगी लैस

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा मेट्रो का लुक सबके सामने आ चुका है। सीएम योगी ने मेट्रो ट्रेन का डिजीटल अनावरण किया। इसके साथ ही आगरा मेट्रो का लुक सबके सामने आया। आगरा मेट्रो पीले रंग के इंजन के साथ दौडे़गी। मेट्रो ट्रेन नए रंग के साथ कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।

यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने सीएम को मेट्रो ट्रेन की खूबियों के बारे में जानकारी दी। आगरा मेट्रो ट्रेन रीजेनरेटिव प्रणाली सहित अन्य आधुनिक प्रणालियों से लैस होगी।

co2 की मात्रा को माप कर चलेगा एसी
आगरा मेट्रो की एसी प्रणाली अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगी। मेट्रो मे कार्बन-डाइ-ऑक्साइड बेस्ड एयर कंडीशनिंग सिस्टम होगा। इसमें एयर कंडीशनिंग सिस्टम तापमान के साथ ही ट्रेन में मौजूद यात्रियों की ओर से उत्सर्जित कार्बनडाइ-ऑक्साइड की मात्रा के अनुसार चलेगा।

इसमें ट्रेन का एयर कंडीशनिंग सिस्टम सामान्य तौर पर ट्रेन में निर्धारित तापमान को बनाए रखेगा, लेकिन ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर एयर कंडीशनिंग सिस्टम खुद ही कार्बन-डाइ-ऑक्साइड का आंकलन कर ऑक्सीजन युक्त साफ हवा को ट्रेन के भीतर लाएगा, जिससे यात्रियों को कभी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इन सुविधाओं से लैस होगी आगरा मेट्रो

  • मेट्रो में ‘रीजेनरेटिव ब्रेकिंग’ का फीचर होगा। इसकी मदद से ट्रेन में लगने वाले ब्रेक के माध्यम से 45 फीसद तक एनर्जी को रीजनरेट कर फिर से इस्तेमाल किया जाएगा।
  • वायु-प्रदूषण को कम करने के लिए ट्रेन में अत्याधुनिक प्रॉपल्सन सिस्टम भी मौजूद होगा
  • मेट्रो में कार्बन-डाई-ऑक्साइड सेंसर आधारित एयर कंडीशनिंग सिस्टम होगा, जो ट्रेन में मौजूद यात्रियों की संख्या के हिसाब से चलेगा और ऊर्जा की बचत करेगा।
  • आगरा मेट्रो में 974 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी।
  • ट्रेन की डिजाइन स्पीड 90 किमी/घंटा और ऑपरेशन स्पीड 80 किमी/घंटा तक होगी।
  • ट्रेन के पहले और लास्ट कोच में दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर के लिए अलग से स्पेस होगा। व्हील चेयर के पास एक लॉन्ग स्टॉप रिक्वेस्ट बटन होगा। इस बटन को दबाकर दिव्यांगजन ट्रेन ऑपरेटर को देर तक दरवाजा खुला रखने के लिए सूचित कर सकेंगे, जिससे वो आसानी से ट्रेन से उतर सकें।
  • मेट्रो में फायर एस्टिंग्यूशर (अग्निशमन यंत्र), स्मॉक डिटेक्टर्स और सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे।
  • मेट्रो ट्रेन के संचालन के लिए पोल और ओएचई लाइन की जरूरत नहीं होगी।
  • मेट्रो ट्रेन को अत्याधुनिक फायर और क्रैश सेफ्टी के मानकों के आधार पर डिजायन किया गया है।
  • ट्रेन में 24 सीसीटीवी कैमरे होंगे, जिनका वीडियो फीड सीधे ट्रेन ऑपरेटर और डिपो में बने सेंट्रल सिक्योरिटी रूम में होगा।
  • हर ट्रेन में 56 यूएसबी (USB) चार्जिंग पॉइंट्स भी होंगे।
  • स्टेशन की जानकारी के लिए लिए हर ट्रेन में 36 एलसीडी पैनल्स भी होंगे।
  • इमरजेंसी के लिए मेट्रो में टॉक बटन होगा। इस बटन को दबाकर इमरजेंसी में यात्री ट्रेन ऑपरेटर से बात कर सकेंगे। यात्री की लोकेशन और सीसीटीवी का फुटेज सीधे ट्रेन ऑपरेटर के पास मौजूद मॉनीटर पर दिखाई देगा।