EPFO के सहायक कमिश्नर समेत तीन गिरफ्तार, 12 लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ CBI ने पकड़ा

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय (ईपीएफओ) के सहायक कमिश्नर समेत तीन लोगों को सीबीआई की एंटी करप्शन विंग ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. मंगलवार देर रात तीनों को  EPFO दफ्तर पर छापेमारी कर सभी को 12 लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ सीबीआई की टीम ने पकड़ा.

सीबीआई की एंटी करप्शन विंग ने ईपीएफओ के सहायक कमिश्नर ज्ञानेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर पुनीत सिंह और परामर्शक मनीष सिंह को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों की संपत्तियों के दस्तावेज और निवेश के प्रमाण जुटाए जा रहे हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक गलत तरीके से टैक्स नहीं लगाने के एवज में 12 लाख रुपये घूस आरोपी मांग रहे थे. आरोपियों को बुधवार को सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा.