मीटर में डिवाइस लागाकर कर रहे लाखों की बिजली की चोरी, बिजली अधिकारियों ने किया खुलासा

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) मीरगंज के गांव सैजना में जहीर अहमद की राइस मिल में बिजली अधिकारियों ने छापा मारा तो मीटर में डिवाइस लगाकर बिजली की चोरी होती पाई। पकड़ी गई। बिजली के मीटर में एक डिवाइस लगाकर उसे धीमा कर दिया गया था। जिससे रीडिंग कम आए और मिल को कम बिल भरना पड़े। शुक्रवार को बिजली अधिकारियों के औचक निरीक्षण में यह मामला सामने आया।

अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अनिल कुमार चौरसिया ने बताया कि शुक्रवार को विभागीय टीम ने मीरगंज के सैजना गांव में जहीर अहमद की राइस मिल पर छापा मारकर जांच की। इस दौरान पाया गया कि मीटर में रिमोट लगाकर करंट को बाईपास किया जा रहा है और हर रोज करीब एक तिहाई बिजली चोरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक राइस मिल में लाखों की बिजली चोरी की गई है। सही स्थिति का पता लगाने के लिए दो सालों की मीटर रीडिंग की पड़ताल की जाएगी। इसके बाद सही स्थिति का पता चल सकेगा जिसके बाद राइस मिल मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ राजस्व निर्धारण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जहीर अहमद ने राइस मिल के लिए 12.20 किलोवाट एंपियर का व्यावसायिक बिजली कनेक्शन लिया हुआ है। ऐसे कनेक्शनों पर कंप्यूटर के माध्यम से लोड और खपत की जांच की जाती है। हाल ही में अचानक राइस मिल की जांच करने पर राइस मिल के मीटर में कई बार करंट मिस दिखा। शक होने पर शुक्रवार को छापा मारा गया।