बरेली और उसके आसपास के सभी रेलवे स्टेशनों के लिए दिसंबर से चलेंगी इलेक्टि्रक ट्रेनें, जानिए क्या है पूरे आदेश

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) वक्त के साथ दौड़ शुरू करने वाले पूर्वोत्तर रेलवे गति और बेहतर यात्री सुविधाओं के लिए लगातार काम कर रहा है। मीटरगेज लाइनों को ब्राडगेज में बदलने के साथ ही अब ट्रेनों को डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने की तैयारी को अंतिम रूप देने का काम शुरु कर दिया है। रेल मंडल अब दिसंबर से इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों को चलाने की तैयारी में हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के 88 स्टेशन परिक्षेत्र वाले इज्जतनगर रेल मंडल से वर्ष 1906 में ट्रेन संचालन शुरू हुआ था। मीटरगेज (छोटी लाइन) पर ट्रेनें दौड़ाने वाले इस रेल मंडल ने पीलीभीत- मैलानी को छोड़कर सभी रूट ब्राडगेज (बड़ी लाइन) कर दिए हैं।

दिसंबर से इज्जतनगर मंडल ने 28 जोड़ी इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने की तैयारी की है। इलेक्ट्रिक इंजन लगन से ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी। डीजल शेड इज्जतनगर में इलेक्ट्रिक इंजन मेंटीनेंस के लिए अलग पिट बनाई गई है। यहां एक साथ छह इंजन का मेंटीनेंस हो सकेगा। ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से यात्रियों को सहूलियत होगी।

जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन संचालन के लिए लगभग सभी सेक्शन का कार्य पूरा हो चुका है। डीजल शेड में इलेक्ट्रिक इंजन की मरम्मत व सर्विस करने के लिए भी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। दिसंबर से फिलहाल 28 जोड़ी ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक इंजन से कराए जाने की तैयारी है।

कार्तिक पूर्णिमा पर किय भंडारे का आयोजन : कार्तिक पूर्णिमा, गंगा स्नान एवं श्री गुरुनानक देव जयंती के अवसर पर सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर पर शुक्रवार को भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान सांसद संतोष गंगवार ने भाजपा की सदस्यता के शिविर का आयोजन किया।

इस प्रकार नए वोटर बनाओ अभियान में लोगों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डा. प्रमेंद्र महेश्वरी ने किया। इस मौके पर विधायक डा. अरुण कुमार, महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोरा, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, प्रशांत पटेल, आशीष सक्सेना, संघ प्रचारक उमाकांत, मोहम्मद सैफी आदि मौजूद रहे।