यूपी में खतरनाक हो रहा है चुनाव प्रचार, सड़क के ऊपर लटकाई गई साइकिल

## Agra Zone

(www.arya-tv.com) यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार के खतरनाक तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसा ही कुछ एटा जनपद में देखने को मिला है। एटा के सकीट क्षेत्र के गांव नगला भोली में पेड़ों पर रस्सी बांधकर सड़क के ऊपर साइकिल लटका कर प्रचार किया जा रहा था। इस पर एक राजनीतिक दल के पोस्टर भी लगे हुए थे। शिकायत मिलने पर पुलिस पहुंची और साइकिल को नीचे उतार दिया गया।

साइकिल लटकाने वालों का पता नहीं लग सका है। पुलिस की ओर से अज्ञात लोगों के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीओ सकीट विक्रांत द्विवेदी ने बताया कि मामला आचार संहिता उल्लंघन का है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। ऐसा करने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस जांच कर रही है।

साइकिल पर राजनीति दल के पोस्टर लगाकर सड़क के ऊपर लटकाना आचार संहिता का उल्लंघन तो है ही, इससे राहगीरों के लिए भी खतरा था। अगर रस्सी टूटने से साइकिल किसी के ऊपर गिर जाती या किसी वाहन से टकरा जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।